Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Feb 07, 2024, 01:51 PM (IST)
Free Fire Max से इस वक्त लाखों प्लेयर्स जुड़े हैं। इनमें से ज्यादातर प्लेयर्स एक भी मैच नहीं जीत पाते हैं, क्योंकि वह गेम के दौरान ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे मैच के अंत तक बना रहना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इन्ही प्लेयर्स में से एक हैं और अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाएं हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में गेम के दौरान प्लेयर्स द्वारा की गई बड़ी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको गेम खेलते दोहराना नहीं है। और पढें: Free Fire Max में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन, Gloo Wall इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखें ये Tips
Free Fire Max में अधिकतर प्लेयर्स खुली लोकेशन पर दुश्मन को मारने के बाद लूट करने लगते हैं। ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आप विरोधी की नजर में आ जाएंगे और वह आपको आसानी से फिनिश कर देगा। लूट करने के लिए स्मोक ग्रेनेड का उपयोग करें। ऐसा करने से आप बिना दुश्मन की नजर में पाएं लूट प्राप्त करके वहां से निकल सकेंगे। और पढें: Free Fire Max का नया इवेंट, बिना Diamond के मिल रहा Takeru & Patamon
हमने ज्यादातर प्लेयर्स को देखा है कि वह गेम की शुरुआत में हमेशा उन लोकेशन पर लैंड करते हैं, जहां पर अन्य प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इससे गेम से बाहर होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। गेम खेलते वक्त यह गलती नहीं करनी चाहिए। ध्यान रखें कि गेम की शुरुआत में कम प्लेयर्स वाली जगह पर लैंड करें। और पढें: Free Fire Max में Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें Claim
फ्री फायर मैक्स में देखा गया है कि प्लेयर्स अकेले विरोधी को देखकर उस पर हमला कर देते है, जिसके परिणामस्वारूप वह गेम से बाहर हो जाते हैं। क्योंकि उस प्लेयर के साथी आसपास छिपे होते हैं और प्लेयर को अकेला देखकर फिनिश कर देते हैं। अगर आप भी यह गलती करते हैं, तो अकेले पूरे स्काड पर हमला न करें। हमेशा अपने दोस्तों के साथ मिलकर गेम खेलें।
फ्री फायर मैक्स में देखा गया है कि प्लेयर्स गेम में व्हीकल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। ऐसा करने से आपकी लोकेशन रिवील हो जाती है और दुश्मन पीछे पड़ जाते हैं। गेम खेलते वक्त इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। कम से कम व्हीकल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से विरोधी के लिए आपको लोकेट करना मुश्किल हो जाएगा और आप गेम के अंत तक बने रह सकेंगे।