Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 02, 2024, 02:41 PM (IST)
Free Fire MAX में एक नया इवेंट आ गया है। इसके जरिए प्लेयर्स को कई धमाल आइटम जैसे Bhaichara Voice Pack आदि मिल रहा है। यह इवेंट एक हफ्ते के लिए लोकप्रिय बैटल रॉल गेम में लाइव रहेगा। गेमर्स के पास एक्सक्लूसिव हिंदी वॉयसलाइन्स पाने का मौका मिल रहा है। इस वॉयस पैक को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उन्हें कुछ टास्क पूरे करने होंगे। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
Free Fire MAX में Bhaichaara on Top इवेंट 1 अगस्त, 2024 से शुरू हो गया है। यह इवेंट 7 अगस्त, 2024 तक चलेगा। इस इवेंट में गेमर्स को Bhaichara Voice Pack मिल रहा है। इस पैक में चार हिंदी वॉयसमेल शामिल हैं। प्लेयर्स के पास एक हफ्ते का पर्याप्त समय है कि वे सारे वॉयसमेल पा सकते हैं। इसमें कुछ टास्क पूरे करने होंगे। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
टास्क लिस्ट और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
ये सभी वॉयसमेल 30 दिनों यानी एक महीने के लिए दिए जा रहे हैं।
इस तरह आप फ्री में कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इवेंट के दिए गए टास्क करना भी कठिन नहीं है।