
Free Fire Max में विरोधियों को नॉक आउट करने का सबसे बढ़िया तरीका हेडशॉट है। इससे बहुत ज्यादा डैमेज पहुंचता है और जीतना बहुत आसान हो जाता है। हालांकि, गेम में हेडशॉट लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसका इस्तेमाल केवल प्रो प्लेयर्स ही कर पाते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स में हेडशॉट नहीं लगा पाते हैं, तो यह गेमिंग खबर आपके काम आएंगी। इसमें कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनसे आप गेम में हेडशॉट लगा पाएंगे।
हेडशॉट लगाने के लिए बटन का सही जगह होना बहुत जरूरी है। आप इसके लिए थ्री या फिर फोर फिंगर क्लॉ सेटअप का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप हेडशॉट लगाने के साथ जरूरी आइटम्स को पिक व ड्रॉप भी कर पाएंगे। इससे गेम में जीत प्राप्त करना आसान होगा। यदि आप हमारे बताए बटन सेटअप के साथ गेम नहीं खेल पाते हैं, तो आप अपने हिसाब से बटन को प्लेस करके हेडशॉट लगाने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स में क्रॉसहेयर निशाना लगाने के लिए मिलता है। इसकी मदद से सटीक हेडशॉट लगाया जा सकता है। इसके लिए आप गेम खेलने के दौरान क्रोसहेयर को विरोधी के सिर पर रखने का प्रयास करें। इससे आपके लिए सिर पर वार करना आसान हो जाएगा, जिससे विरोधी एक बुलेट में नॉक आउट हो जाएगा।
गेम की सेंसिटिविटी सेटिंग में बदलाव करने से स्क्रीन मूवमेंट बेहतर होती है, जिससे हेडशॉट लगने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आप सेटिंग को 100 पर रखें और ट्रेनिंग मोड में जाकर हेडशॉट लगाकर टेस्ट करें। यदि हेडशॉट लगाने में दिक्कत आती है, तो सेटिंग को अपने हिसाब से कस्टामाइज करें। ऐसा करने से आपके लिए हेडशॉट लगाना काफी आसान हो जाएगा।
मिड रेंज की फाइट में 6X जैसे स्कोप का इस्तेमाल करें। इससे आप दुश्मन के सिर पर हमला करके उसे चंद बुलेट में नॉक आउट कर पाएंगे। इससे आप गेम में सर्वाइव करने के साथ जीत अपनी टीम के नाम कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language