comscore

Free Fire Max में Aura Farming Emote और 2000 Gold Coins फ्री जीतने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max में Aura Framing Mission शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Aura Farming Emote और 2000 Gold Coins फ्री जीतने का मौका मिल रहा है। यहां देखें रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Aug 19, 2025, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Aura Framing Mission शुरू हो गया है। इस मिशन में हिस्सा लेकर प्लेयर्स को रेयर Aura Farming Emote फ्री पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स गेम का यह इवेंट अन्य इवेंट से अलग है। इस इवेंट में फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए आपको Diamonds खर्च करके Spin नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, यह फ्री फायर मैक्स गेम का एक मिशन है, जिसे पूरा करके आपको गेम में फ्री रिवॉर्ड्स को Claim कर सकते हैं। आज के मिशन को पूरा करके आपको हजारों गोल्ड कोइन्स और इमोट जैसे रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Rap Swag Emote पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim

Free Fire Max में Aura Framing Mission शुरू हो गया है, जो कि आज 19 अगस्त से शुरू हुआ है। यह मिशन 24 अगस्त तक लाइव रहेगा। इस दौरान आप मिशन को पूरा करके रिवॉर्ड्स को जीत सकते है। जैसे कि हमने बताया इस इवेंट में मिशन पूरा करने पर आपको गोल्डन कोइन के साथ-साथ Aura Farming Emote फ्री पाने का मौका मिल रहा है। हालांकि, इमोट पाने के लिए मिशन में दिए सभी टास्क को पूरा करना होगा। यहां देखें इस इवेंट में क्या टास्क पूरा करने पर प्लेयर्स को क्या कुछ रिवॉर्ड्स मिलेंगे। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें

Task

1. BR/CS मैच के दौरान इमोट को 3 बार इस्तेमाल करने पर आपको Gold Royale Voucher फ्री मिलेगा। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

2. CS रैंक मैच को 6 बार खेलने पर आपको Luck Royale Voucher मिलेगा।

3. CS रैंक मैच को 12 बार खेलकर x2 Gold Royale Voucher जीत सकते हैं।

4. BR रैंक में मैच को 6 बार खेलने पर 2000 गोल्ड कोइन्स मिलेंगे।

5. BR रैंक को 12 बार खेलने पर Aura Farming Emote फ्री जीतने का मौका मिलेगा।

Aura Framing Mission कैसे करें एक्सेस

1. Aura Framing Mission को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करें।

2. इसके बाद इवेंट सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको टॉप पर Aura Framing Mission का बैनर दिखेगा, जो कि आज से शुरू हुआ है।

4. इस सेक्शन में जाकर आपको टास्क पूरे करके रिवॉर्ड्स फ्री जीतने का मौका मिलता है।