comscore

Free Fire Max की 5 सबसे बढ़िया ग्लू वॉल स्किन, कम डायमंड्स में खरीदें

Free Fire Max गेम में Gloo Wall Skin सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले आइटम्स में से एक है। इस आइटम के साथ आप गेम में खुद का बचाव कर सकते हैं। यहां देखें 5 सबसे बढ़िया और सस्ती ग्लू वॉल स्किन की लिस्ट।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Apr 25, 2024, 09:24 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max में मिलते हैं कई आइटम्स
  • ग्लू वॉल स्किन सबसे पसंद किए जाने वाले आइटम्स में से एक है
  • ग्लू वॉल स्किन से गेम में कर सकते हैं खुद का बचाव
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max गेम बैटल जीतने के लिए प्लेयर्स को कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इसमें वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट व ग्लू वॉल आदि शामिल है। ग्लू वॉल स्किन इस गेम का सबसे पसंदीदा आइटम है, जिसे हर कोई खरीदना चाहता है। फ्री फायर मैक्स गेम में ग्लू वॉल की मदद से न केवल आप दुश्मनों के वार से खुद को बचा सकते हैं बल्कि खुद को डैमेज से ठीक करके लिए अपने चारों ओर ग्लू वॉल से दीवार बनाकर हीलिंग टाइम पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

इतना ही नहीं ग्लू वॉल स्किन दुश्मन को चकमा देकर आगे बढ़ने के भी काम आती है। आज हम आपको Free Fire Max के कुछ बेस्ट ग्लू वॉल स्किन की जानकारी यहां देने जा रहे हैं, जिन्हें आप कम डायमंड खर्च करके खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

Spirit Gloo Wall

Spirit ग्लू वॉल स्किन को Free Fire Max में 399 डायमंड्स के साथ खरीदा जा सकता है। यह ग्लू वॉल देखने में ज्यादा आकर्षक नहीं है, लेकिन फिर भी यह फ्री फायर मैक्स के पॉपुलर आइटम में से एक है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

Valcanic Fury Gloo Wall

Valcanic Fury ग्लू वॉल को फ्री फायर मैक्स में 399 डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं। इसकी खूबी की बात करें, तो ग्लू वॉल स्किन ज्वालामुखी का फील देता है। इस ग्लू वॉल के बीचोबीच ज्वालामुखी वाला पैर्टन देखने को मिलता है, जो कि डार्क ब्राउन और यैलो रंग का है।

Sand castle Gloo Wall

Sand castle ग्लू वॉल स्किन की बात करें, तो इसे आप 599 डायमंड्स के साथ खरीद सकते हैं। यह फ्री फायर मैक्स का काफी आकर्षक ग्लू वॉल स्किन है, जो कि देखने में एक महल की तरह दिखता है।

Pinky Kitten Gloo Wall

Pinky Kitten भी फ्री फायर मैक्स की काफी पसंद की जाने वाली ग्लू वॉल स्किन है। इस ग्लू वॉल स्किन में काफी सारी Kitten देखने को मिलती है। यह ग्लू वॉल स्किन काफी रंगीन है, जिसमें पिंक और पर्पल पैटर्न देखने को मिलता है। इस ग्लू वॉल स्किन को 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

Ferocious Ink Gloo Wall

Ferocious Ink ग्लू वॉल स्किन को भी 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। यह हरे रंग का ग्लू वॉल स्किन है, जिसके बीच में खतरनाक चेहरे वाला पैर्टन देखने को मिलता है।