Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Apr 25, 2024, 09:24 PM (IST)
Free Fire Max गेम बैटल जीतने के लिए प्लेयर्स को कई इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। इसमें वेपन्स, पेट्स, कैरेक्टर आउटफिट व ग्लू वॉल आदि शामिल है। ग्लू वॉल स्किन इस गेम का सबसे पसंदीदा आइटम है, जिसे हर कोई खरीदना चाहता है। फ्री फायर मैक्स गेम में ग्लू वॉल की मदद से न केवल आप दुश्मनों के वार से खुद को बचा सकते हैं बल्कि खुद को डैमेज से ठीक करके लिए अपने चारों ओर ग्लू वॉल से दीवार बनाकर हीलिंग टाइम पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
इतना ही नहीं ग्लू वॉल स्किन दुश्मन को चकमा देकर आगे बढ़ने के भी काम आती है। आज हम आपको Free Fire Max के कुछ बेस्ट ग्लू वॉल स्किन की जानकारी यहां देने जा रहे हैं, जिन्हें आप कम डायमंड खर्च करके खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Spirit ग्लू वॉल स्किन को Free Fire Max में 399 डायमंड्स के साथ खरीदा जा सकता है। यह ग्लू वॉल देखने में ज्यादा आकर्षक नहीं है, लेकिन फिर भी यह फ्री फायर मैक्स के पॉपुलर आइटम में से एक है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
Valcanic Fury ग्लू वॉल को फ्री फायर मैक्स में 399 डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं। इसकी खूबी की बात करें, तो ग्लू वॉल स्किन ज्वालामुखी का फील देता है। इस ग्लू वॉल के बीचोबीच ज्वालामुखी वाला पैर्टन देखने को मिलता है, जो कि डार्क ब्राउन और यैलो रंग का है।
Sand castle ग्लू वॉल स्किन की बात करें, तो इसे आप 599 डायमंड्स के साथ खरीद सकते हैं। यह फ्री फायर मैक्स का काफी आकर्षक ग्लू वॉल स्किन है, जो कि देखने में एक महल की तरह दिखता है।
Pinky Kitten भी फ्री फायर मैक्स की काफी पसंद की जाने वाली ग्लू वॉल स्किन है। इस ग्लू वॉल स्किन में काफी सारी Kitten देखने को मिलती है। यह ग्लू वॉल स्किन काफी रंगीन है, जिसमें पिंक और पर्पल पैटर्न देखने को मिलता है। इस ग्लू वॉल स्किन को 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।
Ferocious Ink ग्लू वॉल स्किन को भी 399 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। यह हरे रंग का ग्लू वॉल स्किन है, जिसके बीच में खतरनाक चेहरे वाला पैर्टन देखने को मिलता है।