comscore

Free Fire Max के 5 बेस्ट कैरेक्टर, मैदान पर मचा देते हैं तबाही

Free Fire Max गेम हर कोई एक अच्छे कैरेक्टर की तलाश में रहता है। अगर आप गेम में अपनी जीत पक्की करना चाहते हैं, तो आपके काम आ सकते हैं ये 5 कैरेक्टर। जानें खासियत।

Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2024, 09:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire Max के 5 बेस्ट कैरेक्टर्स
  • कम डायमंड खर्च करके खरीदें
  • मिलेगी दमदार पावर्स
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम हैं। इस गेम में सामने वाले दुश्मनों को मार गिराने के लिए आपको कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इन आइटम्स के इस्तेमाल के लिए आपके पास एक अच्छा कैरेक्टर होना भी बेहद जरूरी है। गेम में कई तरह के कैरेक्टर्स अलग-अलग खूबी के साथ आत हैं। ऐसे में गेम में अपनी मजबूत पकड़ बनाने और गेम जीतने के लिए आपको बेस्ट कैरेक्टर चुनना चाहिए। news और पढें: Free Fire Max गेमर्स के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रही Parang-Gloo Power

अगर आपने फ्री फायर मैक्स गेम अभी-अभी खेलना शुरू किया है और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि अपने लिए कौन-सा कैरेक्टर चुनना चाहिए तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको फ्री फायर मैक्स के 5 बेस्ट कैरेक्टर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप सिर्फ 199 डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में UNLIMITED VOID इमोट मिल रहा फ्री, क्लेम करने का सुनहरा चांस

Ignis

Ignis कैरेक्टर की बात करें, तो यह Free Fire Max का सुपरपावर टीनएजर कैरेक्टर है। इस कैरेक्टर में Flame Mirage नाम की सुपरवार है। इस खूबी के साथ यह कैरेक्टर दुश्मन के सामने 10 मीटर बड़ी आग की दिवार बना सकता है, जो कि 8 सेकेंड्स तक जलती है। इस कैरेक्टर को आप 199 डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 16 January 2026: फ्री में मिल सकते हैं डायमंड, स्किन्स और प्रीमियम रिवॉर्ड्स, जल्दी करें

Ryden

Ryden फ्री फायर मैक्स का 16 साल का बुद्धिमान बच्चा है, जो कि अलग-अलग अविष्कार करने के लिए जाना जाता है। इस बच्चे को अपनी उम्र से ज्यादा ज्ञान प्राप्त है। यह कैरेक्टर बैटल फील्ड पर अपने अनोखे अविष्कार के जरिए दुश्मनों को चारों खाने चित कर देता है। इस कैरेक्टर को भी आप 199 डायमंड के साथ खरीद सकते हैं।

Leon

Leon फ्री फायर मैक्स गेम का उभरता बास्केटबॉल प्लेयर है। इस कैरेक्टर के पास Buzzer Beater नाम की पावर है। इस कैरेक्टर को आप 199 डायमंड्स व 10,000 गोल्डन कॉइन्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Dasha

Dasha फ्री फायर मैक्स की एक प्रैंकस्टर है, जिसके पास Partying On नाम की पावर है। इस कैरेक्टर के साथ दुश्मन को नॉक करने का रेट ऑफ फायर 18 प्रतिशत बढ़ जाएगा। इस कैरेक्टर को आप 199 डायमंड्स और 10000 गोल्डन कॉइन के साथ खरीद सकते हैं।

Orion

Orion कैरेक्टर की बात करें, तो इसके पास Crimson Crush नाम की पावर है। इस खूबी के साथ यह कैरेक्टर हमले के दौरान खुद के लिए प्रोटेक्शन क्रिएट करता है और इससे उसे डैमेज नहीं पहुंचता। इस कैरेक्टर को भी आप 199 डायमंड के साथ खरीद सकते हैं।