
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2024, 07:35 PM (IST)
Free Fire Max गेम में कई तरह की गन मिलती हैं। इन गन के इस्तेमाल से आप गेम के मैदान में अपने सामने खड़े दुश्मन को चारों खाने चित कर सकते हैं। गेम में मिलने वाली शानदार गन स्किन की जानकारी तो हर कोई देता है, लेकिन कोई उनके साथ आने वाली खामी की जानकारी रिवील नहीं करता। फ्री फायर मैक्स में हर गन-स्किन किसी न किसी खामी के साथ भी आती है। अगर आपने अभी-अभी फ्री फायर मैक्स गेम खेलना शुरू किया है और दोस्त की बताई गन स्किन पर अपने डायमंड्स खर्च कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
आज हम आपको Free Fire Max की 3 पॉपुलर गन स्किन की खामियों की जानकारी देने जा रहे हैं। इन खामियों को जानकर आप निर्णय ले सकेंगे कि आपके लिए कौन-सी गन स्किन गेम में परफेक्ट रहने वाली है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
SVD- The Falconer को फ्री फायर मैक्स गेम में 500 डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। यह फ्री फायर मैक्स की एक पॉपुलर गन स्किन है, जिसमें आपको शानदार रीलोड स्पीड व रेट ऑफ फायर की सुविधा मिलती है। हालांकि, यदि हम इस गन की खामियों की बात करें तो इस गन-स्किन की मैगजीन पावर कम है। गेम में हर प्लेयर बड़ी मैगजीन वाली गन स्किन लेना चाहता है, जिससे कई राउंड फायर आसानी से हो जाते हैं। मैगजीन पावर कम होने की वजह से गन में लोड होने वाली बुलेट्स की संख्या कम हो जाती है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Thompson- The Falconer को भी गेम में 500 डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। इस गन स्किन में भी शानदार रीलोड-स्पीड मिलती है। साथ ही यह गन स्किन डैमेज भी काफी ज्यादा करती है। वहीं, दूसरी ओर कमी की बात करें तो इस गन स्किन की रेंज काफी कम है। यह गन स्किन कम रेंज तक ही निशाना साध सकती है। लॉन्ग-रेंज फाइट में यह गेम यकिनन आपको हराने का काम करेगी।
AN94- Engineer गन स्किन की कीमत भी 500 डायमंड्स ही है। इस गन स्किन के साथ आपको कमाल की Accuracy मिलती है। साथ ही इस गन स्किन का मैगजीन पावर भी शानदार है। हालांकि, इस गन स्किन की रीलोड-स्पीड काफी कम है। शूटिंग राउंड खत्म होने के बाद यह गन लोड होने में थोड़ा समय लगाती है, इससे भी आपके गेम में हारने के चांसेस बढ़ जाते हैं।