comscore

BMPS 2025 Grand Finals: 2 करोड़ होगी प्राइज मनी, इस तारीख को होगा दिल्ली में BGMI का ये मैच

अगर आप BGMI के फैन हैं तो तैयार हो जाइए एक जबरदस्त मुकाबले के लिए। BMPS 2025 का ग्रैंड फिनाले आने वाला है, जिसमें देश की टॉप 16 टीमें भिड़ेंगी ₹2 करोड़ की प्राइज मनी के लिए। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 24, 2025, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India Pro Series (BMPS) 2025 के सेमी फाइनल खत्म हो चुके हैं और अब बारी है ग्रैंड फिनाले की। यह मुकाबला 4 जुलाई से 6 जुलाई 2025 तक नई दिल्ली के यशोभूमि में LAN इवेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिन के इवेंट में भारत की 16 टॉप टीम्स हिस्सा लेंगी और ₹2 करोड़ की इनामी राशि के लिए भिड़ेंगी। BGMI के चाहने वालों के लिए यह किसी खास मौके से कम नहीं होगा। इस बार realme टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर है, जिससे यह इवेंट और भी जबरदस्त बन गया है। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

16 टीमों की लिस्ट जो ग्रैंड फिनाले में पहुंची

BMPS 2025 के सेमीफाइनल दो हफ्तों तक चले। इसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। हर हफ्ते की 8-8 सबसे बढ़िया टीमों ने ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालिफाई किया। पहले हफ्ते से जो 8 टीमें फिनाले में पहुंचीं, उनके नाम हैं… news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  • NONx Esports
  • Team Aryan
  • Genesis Esports
  • Los Hermanos Esports
  • Team EGGY
  • Team Forever
  • TWOB
  • OnePlus K9 Esports

दूसरे हफ्ते से जो 8 टीमें आगे बढ़ीं, उनके नाम हैं…

  • Gods Omen
  • OnePlus Gods Reign
  • iQOO 8bit
  • Team Insane Esports
  • Rising Inferno Esports
  • 4TR Official
  • 4Merical Esports
  • 2OP Official

ये सभी टीमें BGMI गेम की सबसे दमदार और फेमस स्क्वाड्स मानी जाती हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

टिकट बुकिंग और इवेंट की खास बातें

BMPS 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए टिकटों की बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है। गेमिंग फैंस इस इवेंट को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत में बढ़ते ई-स्पोर्ट्स का बड़ा सेलिब्रेशन है। यहां पर लोग ना सिर्फ गेम देख पाएंगे, बल्कि उन्हें लाइव गेमिंग का मजा मिलेगा, एंटरटेनमेंट शो देखने को मिलेंगे और फेमस BGMI स्ट्रीमर्स से मिलने का भी मौका मिलेगा। ये एक LAN इवेंट है, यानी सबकुछ लाइव होगा। दर्शक अपनी पसंदीदा टीम को सामने से चीयर कर सकेंगे और गेम का असली जोश और मजा महसूस कर पाएंगे।

आने वाले अपडेट्स और BGMI की प्लानिंग

BMPS 2025 के ग्रैंड फिनाले के साथ-साथ BGMI के लिए जुलाई का महीना और भी धमाकेदार रहने वाला है। इस महीने BGMI x Transformers मोड और नया BGMI 3.9 अपडेट भी आने वाला है, जिसमें नए कैरेक्टर्स, मैप्स और गन स्किन्स की उम्मीद की जा रही है। साथ ही अब BGMI और JioGames के बीच एक नई पार्टनरशिप भी हुई है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में मोबाइल गेमिंग के लिए और भी अच्छे मौके बन सकते हैं।