Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 08, 2025, 05:00 PM (IST)
BGMI x Tiger Shroff
भारत की फेमस बैटल रॉयल गेम BGMI ने बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ को अपना नया चेहरा बनाया है। इस Collaboration में खिलाड़ियों को टाइगर श्रॉफ के थीम वाले खास आउटफिट, हथियार और वॉयस पैक मिलेंगे। यह BGMI के 2.4 करोड़ से ज्यादा खिलाड़ियों के लिए एक मजेदार और खास अनुभव होगा। टाइगर श्रॉफ ने कहा कि वह BGMI के जरिए अपने फैंस के साथ मजेदार और इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि “गेमिंग भी एक्शन, एड्रेनालाईन और एनर्जी से भरी होती है, ठीक वैसे ही जैसे मैं अपनी फिल्मों में करता हूं। अब BGMI के खिलाड़ी भी मेरी इन-गेम पर्सनालिटी का मजा ले सकते हैं।” और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
BGMI के बारे में KRAFTON India के हेड ऑफ बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप, सैद्धार्थ मेरोट्रा ने बताया कि BGMI हमेशा ऐसे पल बनाना चाहता है जो सिर्फ खेले न जाएं बल्कि यादगार भी हों। उन्होंने कहा “टाइगर श्रॉफ के साथ इस Collaboration से हमें सिनेमा की एनर्जी और गेमिंग का मजा दोनों एक साथ लाने का मौका मिलता है। यह अनुभव खिलाड़ियों को खास और प्रेरित महसूस कराएगा।” इस कदम से BGMI सिर्फ एक गेम नहीं रह जाता, बल्कि भारतीय युवाओं की संस्कृति का भी हिस्सा बन जाता है।” और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
टाइगर श्रॉफ थीम वाले आइटम BGMI 4.0 अपडेट में गोल्ड स्पिन के जरिए उपलब्ध होंगे। इस अपडेट में नए ‘Spooky Soiree’ थीम, भूतिया मैप और Stepwell नाम की नई लोकेशन भी शामिल की गई है। खिलाड़ी टाइगर श्रॉफ से प्रेरित लिमिटेड-एडिशन गियर हासिल कर सकते हैं। इसमें शामिल हैं… और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
हर आइटम टाइगर और व्हाइट टाइगर थीम के अनुरूप डिजाइन किया गया है।
BGMI और टाइगर श्रॉफ का यह Collaboration सिर्फ कुछ समय के लिए है। इसके पहले BGMI ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे फेमस स्टार्स के साथ भी काम किया है। इन Collaboration से BGMI ने गेमिंग को सिर्फ मजे तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे युवा संस्कृति और ट्रेंड का हिस्सा बना दिया। इस Collaboration में खिलाड़ी टाइगर श्रॉफ की एनर्जी और स्टाइल हर मैच में महसूस कर सकते हैं। इसलिए BGMI के फैंस के लिए यह एक बढ़िया मौका है कि वे लॉगिन करें, खास गियर अनलॉक करें और बैटल ग्राउंड में टाइगर की स्पिरिट अपने साथ ले जाएं।