Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 05, 2024, 12:05 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) का डेवलपर Krafton अपने प्लेयर्स के लिए एक इवेंट BGMI x Hero Xtreme लेकर आया है। प्लेयर्स इस इवेंट के जरिए कई कूपन और आउटफिट आदि कई रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसके लिए गेमर्स को कुछ मिशन पूरा करना होगा। यह इवेंट सीमित समय के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में आया है। गेमर्स के पास फ्री में रिवॉर्ड पाने का यह सबसे अच्छा और आसाम तरीका है। BGMI के इस नए इवेंट की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
BGMI का यह इवेंट गेम में 28 अप्रैल को ही शुरू हो गया था और यह 21 मई, 2024 तक लाइव रहेगा। इस इवेंट में प्लेयर्स को क्लासिल क्रेट कूपन, आउटफिट और पैराडाइज टोकन मिल रहे हैं। टोकन का यूज Paradise Token Exchange इवेंट में कैरेक्टर कॉस्ट्यूम और डिस्काउंट कूपन जैसे आइटम पाने के लिए किया जा सकता है। प्लेयर्स के पास अभी भी रिवॉर्ड पाने के लिए पूरा समय है। इवेंट में प्लेयर्स को कौन सा टास्क पूरा करने पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा, इसकी डिटेल नीचे दी गई है। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को प्रत्येक मैच में शीर्ष 10 में पहुंचना होगा।इवेंट ड्रा खेलते समय छूट पाने के लिए यूसी डिस्काउंट कूपन का यूज क्लाउड कोर्टयार्ड इवेंट, होला बडी इवेंट और ल्यूमिनस म्यूज़ इवेंट जैसे इवेंट में किया जा सकता है। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन