Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 26, 2024, 01:38 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में ग्रेनेड सबसे घातक वेपन है, जिसका इस्तेमाल करके पूरी टीम को एक बार में नॉक आउट किया जा सकता है। इससे जीतने की संभावना बढ़ जाती है। हालांकि, ग्रेनेड को यूज करना जितना सुनने में आसान लगता है, उतना है नहीं। इसका सही उपयोग करने के लिए कड़ा अभ्यास करना पड़ता है। साथ ही, कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जिनके बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। इन्हें याद रखने से आप आसानी से ज्यादा किल निकाल पाएंगे। आइए जानते हैं… और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
ग्रेनेड थ्रो करते वक्त टाइम का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि ब्लास्ट होने में कुछ सेकेंड का समय लगता है। यदि गेमर ग्रेनेड पहले फेंक देते हैं, तो इससे विरोधी को धमाके से बचने का मौका मिल जाता है। इससे बेहतर है कि ग्रेनेड को अंतिम समय पर थ्रो करें। इससे दुश्मन को संभलने का अवसर नहीं मिलेगा और वह नॉक आउट हो जाएगा। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
BGMI में देखा गया है कि ग्रेनेड थ्रो करते समय पोजीशन रिवील हो जाती है। इस कारण प्लेयर खुद नॉक आउट हो जाते हैं। वहीं, कई बार ग्रेनेड गेमर के पास गिर हो जाता है और ब्लास्ट होने की वजह से वह खुद गेम से बाहर हो जाता है। इन स्थितियों से बचने के लिए ग्रेनेड फेंकते वक्त कवर जरूर लें। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में साउंड इफेक्ट का सपोर्ट दिया गया है। इससे पता चल जाता है कि दुश्मन आपके आसपास है। हालांकि, हर बार यह गेमर के काम नहीं आता, क्योंकि ग्रेनेड से पिन निकलने की साउंड भी सुनाई दे जाती है, जिससे विरोधी अलर्ट हो जाता है और बचकर निकल जाता है। इसलिए जब भी ग्रेनेड थ्रो करने जाएं, तो लॉन्चिंग लोकेशन पर पहुंचने से पहले ही ग्रेनेड को एक्टिवेट कर लें।