comscore

BGMI में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी आसान जीत

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में ज्यादातर गेमर्स आते ही नॉक आउट हो जाते हैं। यदि आप भी जल्दी बाहर हो जाते हैं, तो परेशान न हो। हमने यहां कुछ टिप्स बताए हैं, जो आपके काम आएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 03, 2024, 11:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) को भारत में सबसे ज्यादा खेला जाता है, क्योंकि इसमें जबरदस्त एक्शन और बैक-टू-बैक मैच खेलने को मिलते हैं। इसके ग्राफिक्स भी बहुत शानदार हैं। इसमें टीम और सोलो खेलने की सुविधा मिलती है। हालांकि, जीत हासिल करने के लिए शुरुआती फाइट्स में सर्वाइव करना बहुत जरूरी है। ज्यादातर खिलाड़ी गेम में लैंड करते ही नॉक आउट हो जाते हैं। इसलिए हम यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको गेम खेलते वक्त रखना है। इससे आपको शुरुआती फाइट जीतने में सहायता मिलेगी। चलिए जानते हैं… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Tips to Avoid Early Knock Outs

ड्रॉप लोकेशन

गेम में लैंड करने से पहले सही ड्रॉप लोकेशन चुनना बहुत जरूरी है। हमें गेम में Gatka, Farm, Mylta और Primorsk जैसी लोकेशन का चयन करना चाहिए, जहां बहुत कम गेमर्स हो। इससे आपको बुलेट, गन और हीलिंग आइटम खरीदने का पूरा मौका मिलेगा। इससे आपको जल्दी नॉक आउट होने की संभावना कम हो जाएगी। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

भरपूर लूट

बीजीएमआई में दुश्मन पर हमला करने के लिए गन से लेकर फ्रैग ग्रेनेड तक मिलते हैं। इस तरह के फाइटिंग आइटम्स को भरपूर मात्रा में कलेक्ट करना चाहिए। इससे आप फाइट के दौरान विरोधी पर पलटवार करके उसे बाहर कर पाएंगे। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

वेपन

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की शुरुआती फाइट में नॉक आउट से बचने के लिए सही वेपन का इस्तेमाल करना चाहिए। शुरुआती फाइट जीतने के लिए Assault Rifles, Submachine Guns या फिर शॉटगन का उपयोग करें। इससे विरोधी चंद गन राउंड में गेम से बाहर हो जाएगा।

टीमवर्क

बीजीएमआई में जब भी मैच खेलें, तो टीम के साथ मिलकर रहें और लगातार कम्युनिकेट करते रहें। इससे आपको दुश्मन को ट्रैक करने में आसानी होगी। साथ ही, जल्दी नॉक आउट होने की संभावना भी कम हो जाएगी। इससे आप आसानी से विरोधी को मार गिराकर आगे बढ़ सकेंगे और जीत अपने नाम कर सकेंगे।