
BGMI (Battlegrounds Mobile India) पॉपुलर वॉरजोन मोबाइल गेम है। इस गेम की शुरुआत में क्लोज रेंज फाइट ज्यादा देखने को मिलती हैं। इनमें प्रो खिलाड़ी तो आसानी से जीत जाते हैं, लेकिन नए प्लेयर्स के लिए ये फाइट जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसलिए हम आज आपको यहां बीजीएमआई से जुड़े कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे क्लोज रेंज की लड़ाई जीतने में मदद मिलेगी और गेम में बने रहने में आसानी होगी। आइए, जानते हैं…
क्लोज रेंज की फाइट में सही वेपन का उपयोग करना बहुत जरूरी है। गेम में M416, SCAR-L, AKM और M762 जैसी असॉल्ट गन मिलती हैं। इनका इस्तेमाल करके आप फाइट्स को आसानी से जीत सकते हैं। जब भी गेम में लैंड करें, तो सबसे पहले असॉल्ट गन जरूर कलेक्ट करें।
क्लोज रेंज फाइट में अक्सर देखा गया है कि खिलाड़ी एक जगह पर खड़े होकर फायरिंग करते हैं। यही कारण है कि प्लेयर्स गेम फाइट हार जाते हैं। इसकी बजाय खिलाड़ियों को फायर करते वक्त लगातार मूव करना चाहिए। इससे आपको बहुत कम डैमेज पहुचेगा और आपको रिएक्ट करने का मौका मिलेगा।
बीजीएमआई में क्लोज रेंज फाइट जीतनी है, तो हमेशा विरोधी के सिर को टारगेट करें। इससे उसकी हेल्थ तेजी से कम होगी और उसे नॉक आउट करना आसान हो जाएगा। यह ट्रिक आपको गेम में स्मार्ट खिलाड़ी बना देगी।
गेम में मूव करते समय मैप और अपने आसपास ध्यान दें। इससे फायदा यह होगा कि कोई अगर आपके आसपास है, तो उसके फुटप्रिंट मैप में दिखाई देंगे और उसके चलने की आवाज भी आपको सुनाई देगी। आप अलर्ट रहेंगे और फाइट के दौरान तेजी से रिएक्ट कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language