Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 18, 2024, 04:44 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) पर जब से बैन हटा है, तब से यह मोबाइल गेम भारतीय प्लेयर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ है। इस गेम के ग्राफिक्स और गेमप्ले बेहद शानदार है। हालांकि, इसमें लंबे समय तक सर्वाइव करना और जीतना काफी मुश्किल है। अगर आप भी यह गेम खेलते हैं, सर्वाइव नहीं कर पा रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आएगी। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको जीतने और लंबे समय तक बने रहने में मदद मिलेगी। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
गेम में अच्छी शुरुआत के लिए सही लोकेशन पर लैंड करना बहुत जरूरी है। आप गेम में ऐसी जगह पर लैंड करें, जहां प्लेयर्स की संख्या कम हो। इससे फायदा यह होगा कि आप ज्यादा से ज्यादा मेडिकल किट्स और वेपन कलेक्ट कर पाएंगे, जिससे आपको सर्वाइव करने में मदद मिलेगी। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
बीजीएमआई में आमतौर पर देखा गया कि ज्यादातर प्लेयर्स वेपन पाने के चक्कर में सर्किल के बाहर रह जाते हैं, जिससे वह गेम से बाहर हो जाते हैं। ऐसी गलती न करें। सर्किल में बने रहने का प्रयास करें। इससे आप विरोधी पर नजर रख सकेंगे और लंबे समय गेम में बने रह पाएंगे। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में अपने दोस्तों के साथ खेलें। मुसीबत के समय आपको मदद मिलेगी। गेम में आप बे समय जिन्दा रह पाएंगे और आपका गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इससे जीत भी सुनिश्चित होगी।
गेम खेलते वक्त हेडफोन या फिर ईयरफोन का जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप विरोधियों हर हरकत पर नजर रख सकेंगे और स्क्वाड के साथ बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर पाएंगे।
बीजीएमआई में सर्वाइव करने के लिए घातक गन्स की जरूरत पड़ती है। गेम में लैंड करने के बाद असॉल्ट, लाइट मशीन गन और शॉटगन्स का इस्तेमाल करें। इससे आप क्लोज और मिड रेंज की फाइट्स जीतकर गेम के अंत तक बने रह सकेंगे।