Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 12, 2025, 11:41 AM (IST)
BGMI Tips: बीजीएमआई पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसे खेलने वालों की संख्या लाखों में हैं। इनमें से कई गेमर्स लैंड करते ही दुश्मन के घातक हमले का शिकार होकर जल्दी नॉक आउट हो जाते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए आज का आर्टिकल काम आने वाला है। यहां विरोधी के हैवी अटैक से बचने के लिए कुछ स्मार्ट और प्रैक्टिकल टिप्स बताए गए हैं, जो आपकी सर्वाइवल चांस को बढ़ा सकते हैं। चलिए एक-एक करके जानते हैं… और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI में मूवमेंट का महत्व बहुत है। सही मूवमेंट से फाइट जीती जा सकती है। फाइट के दौरान कभी सीधे खड़े न रहे। इससे दुश्मन के लिए निशाना लगाना बहुत आसान हो जाएगी। इसकी बजाय लड़ाई के बीच जिग-जैक मूवमेंट में इधर-उधर भागें। साथ ही, कूदते और झुकते रहें। ऐसे करने से आपको बचकर निकलने का मौका मिलेगा और विरोधी के लिए Aim करना मुश्किल हो जाएगा। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
बैटल रॉयल गेम बीजीएमआई में लड़ाई के दौरान पेड़, चट्टान या फिर कोई बिल्डिंग आसपास दिखाई दे रही है, तो तुरंत कवर लें। इससे आप खुद को दुश्मन की गोली से बचा सकेंगे और आपको हील करने का मौका मिल जाएगा। इसके अलावा, आप स्मोक्स और फ्लैशबैंग का उपयोग करके हमले से बचकर निकल सकते हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
गेम में जब विरोधी आसपास होता है, तो उसके साउंड स्टेप सुनाई देती है और मैप पर डायरेक्शन दिखता है। गन शॉट की आवाज भी आती है। हालांकि, ये साउंड बहुत लो होती है। इसलिए गेम खेलते समय हेडफोन या फिर ईयरबड्स का इस्तेमाल करें। इससे आप मूवमेंट और फायरिंग लोकेशन का पता जल्दी लग सकेंगे और विरोधी से बचने में आसानी होगी।
बीजीएमआई में टीम के साथ खेलने पर जल्दी जीत मिलती है। टीम के बीच सही कोऑर्डिनेशन हो तो दुश्मन को जल्दी मार गिराया जा सकता है। स्क्वाड में खेलते वक्त फ्लेयर और कॉलआउट्स क्लियर रखें। अगर कोई टीममेट नॉक आउट हो जाए, तो उसे बचाने के लिए तुरंत रश करने से पहले स्कोक ग्रेनेड फेंककर वहां से उसे निकाले और आसपास कवर लेकर उसे हील करें।