Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 18, 2024, 06:41 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स को गेमप्ले सुधारने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है। गेमर्स गेम जीतने के लिए अपनी जान लगा देते हैं। हालांकि, नए प्लेयर्स को कई बार यह अंदाजा नहीं होता है कि वे अपने गेमप्ले को बेहतर कैसे बना सकते हैं। इसके लिए गेमर्स को कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। आज हम यहां नए प्लेयर्स को कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जो नए प्लेयर्स को उनका गेमप्ले सुधारने में मदद करेंगे। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
BGMI के नए प्लेयर्स को अपने गेमप्ले में सुधार करने के लिए सही वेपन का सिलेक्शन करना चाहिए। अपना फोकस हमेशा गेम पर रखें और अपनी स्ट्रेटजी और स्थिति के आधार पर वेपन सिलेक्ट करें। इस तरह आप सही और अच्छे वेपन के साथ-साथ अधिक उपयोगी वेपन सिलेक्ट कर पाएंगे। इससे आपका गेमप्ले काफी बेहतर होगा। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
गंभीर फाइट में नए प्लेयर्स को थ्रोबॉल्स का यूज करना चाहिए। ऐसी फाइट में यह अधिक काम आते हैं, जहां आपके पास छिपने या फिर भागने का ऑप्शन नहीं होता है। स्मोक ग्रैनाइड आपको लोकेशन बदलने और आपके टीम वालों को बचाने के लिए काम आते हैं। ग्रैनाइड फाइट के दौरान दुश्मन को भगाने के काम भी आते हैं। और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
किसी भी फाइट को जीतने के लिए प्लेयर्स को हमेशा एक ही स्ट्रेटजी के अनुसार नहीं खेलना चाहिए। गेमर्स को स्थिति को देखते हुए अपनी स्ट्रेटजी में कुछ न कुछ बदलाव करते रहना चाहिए।
नए प्लेयर्स को अपनी हेल्थ पर भी पूरा ध्यान रखना होगा। आपके पास आपकी फुल हेल्थ हो जाएगी। इससे आपको हाईयर डैमेज से भी बचता है। इस तरह आप अपने गेमप्ले में सुधार करके गेम जीत सकते हैं और आसानी से अपनी रैंक बढ़ा सकते हैं।