Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2025, 01:25 PM (IST)
और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
BGMI (Battlegrounds Mobile India) शानदार मल्टी-प्लेयर एक्शन मोबाइल गेम है। इसमें जीतने के लिए लगातार दुश्मनों को नॉक आउट करके आगे बढ़ना पड़ता है। इसमें विभिन्न प्रकार की फाइट्स देखने को मिलती हैं। इनमें सबसे मुश्किल लॉन्ग रेंज की लड़ाई है, जिसमें जीतने के लिए सही स्किल (Skills) की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ज्यादातर खिलाड़ी लंबी दूरी की फाइट में हार जाते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए हमने यहां कुछ टिप्स (Tips) दिए हैं, जो उनके बहुत काम आएंगे और प्रो-स्नाइपर (Sniper) बनने में मदद मिलेगी। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
बीजीएमआई में लॉन्ग रेंज फाइट जीतनी है, तो सही स्नाइपर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इस तरह की फाइट के लिए आप Kar98k, M24 और AWM का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनका डैमेज रेट बहुत हाई है। इनके उपयोग से किल निकालना भी बहुत आसान हो जाता है। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
बीजीएमआई में मिलने वाला 8x स्कोप बहुत काम का पार्ट है। इस अटैचमेंट के बिना लॉन रेंज की फाइट्स नहीं लड़ी जा सकती है। इससे दूर बैठे विरोधी को एक शॉट में नॉक आउट किया जा सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसे सही से यूज करने के लिए कड़ा अभ्यास करना पड़ता है।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के मैप्स (Maps) में हाई-लोकेशन होती हैं। इनकी खासियत है कि यहां से दुश्मन को साफ देखा जा सकता है और उसे आसानी से ट्रैक भी किया जा सकता है। इसके साथ कवर भी मिलता है। इन लोकेशन पर रहने से लॉन्ग रेंज फाइट जीती जा सकती हैं।
BGMI में सेफ जोन समय के साथ घटता रहता है। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए सेफ जोन में बने रहना पड़ता है। इस दौरान ऐसी बिल्डिंग या लोकेशन को भी खोजना चाहिए, जहां से दुश्मन पर दूर बैठकर नजर रखी जा सके और मौका मिलने पर हमला किया जा सके। इससे किल निकालने में आसानी होगी।