Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 10, 2025, 10:50 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में रैंक सिस्टम चलता है। इस गेम में मिलने वाली अलग-अलग रैंक गेमर के स्किल और क्षमता को दर्शाती है। इसमें ज्यादातर खिलाड़ी ब्रॉन्ज, सिल्वर और गोल्ड रैंक प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन Ace Master और Ace Dominator जैसी रैंक पाना बहुत कठिन हो जाता है। हम इस आर्टिकल में कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी रैंक बढ़ने लगेगी और जीत हासिल करना भी आसान हो जाएगा। चलिए जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI में रैंक बढ़ाने के लिए ज्यादा किल निकालने की आवश्यक्ता होती है। इसके लिए आप AKM और UMP45 जैसी गन का इस्तेमाल करें। इससे आपको क्लोज रेंज की फाइट जीतने में मिलेगी। वहीं, AWM से लॉन्ग रेंज की लड़ाई जीती जा सकती है। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
गेम में देखा गया है कि कई खिलाड़ी ऐसी लोकेशन पर लैंड करते हैं, जहां गेमर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। इस वजह से वे जल्दी नॉक आउट हो जाते हैं, जिससे उन्हें रैंक प्वाइंट गवाने पड़ते हैं। ऐसी हॉट लोकेशन की बजाय कम गेमर्स वाली लोकेशन पर लैंड करें। इससे आपको अच्छी लूट पाने के साथ किल निकालने का चांस मिलेगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
बीजीएमआई में एक ही टीम के साथ मैच खेलें। जब आप लंबे समय तक एक ही टीम के साथ खेलेंगे तो इससे खिलाड़ियों के बीच कम्युनिकेशन और तालमेल बेहतर होगा। इससे आपको लड़ाई जीतने और किसी भी खिलाड़ी को खोए बिना लंबे समय तक जीवित रहने में मदद मिलेगी। इससे आपकी रैंक भी बढ़ने लगेगी।
बीजीएमआई में ज्यादा रैंक प्वाइंट पाने के लिए अंत तक सर्वाइव करना बेहद जरूरी है। ऐसा किए बिना रैंक नहीं बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए आप गेम में मिलने वाली मेडिकल किट और स्मोक-एक्सप्लोसिव ग्रेनेड का उपयोग करें। इससे हेल्थ बढ़ाने और दुश्मन के घातक हमले से बचने में मदद मिलेगी, जिससे सर्वाइवल का चांस बढ़ जाएगा।