comscore

BGMI में जीत राह होगी आसान, बस खेलते वक्त अपनाएं काम के Tactics

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में चिकन डिनर पाना है, तो यह गाइड आपके काम है। यहां कुछ टैक्टिक्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करने से अधिक किल निकाले जा सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 05, 2025, 12:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में जीतने के लिए केवल सही निशाना लगाना सब कुछ नहीं है। इस गेम में महारत हासिल करने के लिए सही प्लानिंग, कवर, शूटिंग एंगल और टीम के बीच बेहतर कम्युनिकेशन का होना भी जरूरी है। हम आपको इस गेमिंग गाइड में बीजीएमआई के कुछ टैक्टिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अच्छे खिलाड़ी बन पाएंगे और मैच में ज्यादा किल निकाल सकेंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

TPP का करें इस्तेमाल

BGMI में TPP यानी Third-Person Perspective का इस्तेमाल करके जीत अपने नाम की जा सकती है। इससे आप दीवार या पेड़ के पीछे छिपे दुश्मन को देख सकते हैं। इससे किल निकालने में आसानी होती है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

ग्रेनेड

ग्रेनेड सबसे पावरफुल वेपन में से एक है। इसके उपयोग से छिपे खिलाड़ियों को बाहर निकाला जा सकता है और पूरी टीम को भी एक बार में नॉक आउट किया जा सकता है। इसके अलावा, बीजीएमआई में फ्रेग ग्रेनेड भी मिलते हैं, जिनके उपयोग से घातक हमले से बचकर निकला जा सकता है। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

व्हीकल

BGMI की शुरुआत में अगर व्हीकल मिल जाएं, तो इससे आपको बहुत फायदा हो सकता है। इससे आप घटते जोन में जल्दी पहुंच के साथ दुश्मन को निशाना बनाने के लिए बेहतर पोजिशन पर औरो से पहले पहुंच सकते हैं।

हाई-लोकेशन

ऊंची लोकेशन मैच का रुख बदल सकती हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऊंची जगहों से दुश्मन को ट्रैक करना आसान होता है। इससे आप विरोधी की गतिविधि को ध्यान में रखकर रणनीति बना सकते हैं। इससे आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

टीम रोल

बीजीएमआई की अधिकतर प्रो टीम में हर मेंबर का रोल फिक्स होता है। इससे सभी मेंबर्स को पता होता है कि उन्हें क्या करना है। इससे जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है। इसलिए आप भी अपनी टीम के साथ खेलें, तो सबसे पहले सभी के रोल (Sniper, Fragger, IGL, Supporter) फिक्स करें।