24 Jul, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI का नया इवेंट, ऐसे पाएं शानदार कार स्किन और धांसू आउटफिट्स

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया Speed Drift इवेंट आया है। इसमें शानदार कार स्किन से लेकर गन स्किन तक जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही, धांसू आउटफिट्स भी रिवॉर्ड के रूप में मिलेंगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 11, 2023, 10:17 AM IST

BGMI

Story Highlights

  • BGMI में नया इवेंट आया है।
  • इसका नाम Speed Drift है।
  • Krafton ने इसके लिए Pagani के साथ सझेदारी की है।

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नया इवेंट शुरू हुआ है, जिसका नाम स्पीड ड्रिफ्ट है। इसमें शानदार पैराशूट से लेकर शैडोफायर कैप्टन सेट तक हासिल करने को मिलेगा। इसके अलावा, इवेंट में कई कॉस्मेटिक आइटम्स भी मिलेंगे। इसके लिए गेम मेकर Krafton ने पॉपुलर स्पोर्ट्स कार मेकर Pagani के साथ हाथ मिलाया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं नए इवेंट से हर डिटेल…

BGMI Speed Drift इवेंट

BGMI गेम में स्पीड ड्रिफ्ट इवेंट जारी है, जो कि 25 जनवरी 2024 तक चलेगा। इस दौरान आप लकी मेडल जीतकर अलग-अलग तरह की कार स्किन जीत सकते हैं। इसके साथ ही गन स्किन और आउटफिट्स जीतने का मौका मिलेगा। हालांकि, इसके लिए आपको इन-गेम करेंसी UC खर्च करने पड़ेंगे। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से हुई थी।

इन कार स्किन को पाने के लिए खर्च करने होंगे इतने लकी मेडल

Coupe RB – Pagani Imola – Grigio Montecarlo – 1 लकी मेडल
Crystal Clear Carbon – 3 लकी मेडल
Nebula Dream – 3 लकी मेडल
UAZ व्हीकल – Robust Wild – 1 लकी मेडल
Robust Night City – 1 लकी मेडल
Robust Universe – 3 लकी मेडल

Dacia कार – Ghost Rose – 1 लकी मेडल
Ghost Gleam – 3 लकी मेडल
Ghost Violet – 1लकी मेडल

नोट : इवेंट में लकी मेडल पाने के लिए आपको स्टार्ट एक्सेलेरेटिंग बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूसी खर्च करके आप अपने लेवल को बढ़ा सकेंगे। हालांकि, इसके साथ यूसी की संख्या भी बढ़ती रहेगी, जो 60 से शुरू होकर 7200 तक पहुंच जाएगी।

कार स्किन के अलावा मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

Pagani Lucky मेडल
Midnight Muse सेट
Shadowfire Captain सेट
Dawning Surge सेट
Midnight Muse – QBZ स्किन
Shadowfire Captain – Kar98K स्किन
Dawning Surge – S686 स्किन
Dawning Surge मास्क
Midnight Muse कवर
Shadowfire Captain कवर
Regal Royale Smoke ग्रेनेड
Pagani पैराशूट
Toy Refuel

TRENDING NOW

इवेंट में भाग लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

1. अपने मोबाइल में BGMI गेम ओपन करें
2. फेसबुक या गूगल आईडी से लॉग-इन करें
3. राइट साइड में बने इवेंट बटन पर क्लिक करें
4. यहां आपको टॉप पर स्पीड ड्रिफ्ट इवेंट दिखाई देगा
5. उस पर क्लिक करके आप इवेंट में भाग ले सकते हैं

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

BGMI

Select Language