comscore

BGMI Skyesports Championship 2024 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल

BGMI Skyesports Championship 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसमें भारतीय प्लेयर्स शामिल होकर अपनी स्किल दिखा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 29, 2024, 10:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI Skyesports Championship 2024 की घोषणा हो गई है। पिछले सालों के टूर्नामेंट की सफलता को देखते हुए 2024 का एडिशन #PathToPro प्लेयर्स को एक बारफिर अपनी स्पिन दिखाने का मौका दे रहा है। ओपन क्वालीफायर दिग्गज प्लेयर्स को अपनी स्किल दिखाने का अवसर देंगे। यह 14 और 15 दिसंबर, 2024 को बैंगलोर के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में टॉर टीमों के साथ एक रोमांचक LAN इवेंट में होगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Skyesports Championship 2024

BGMI Skyesports Championship 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। Skyesports Discord Server पर जाकर BGMI Skyesports Championship 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। भारत में रहने वाले 16 से ज्यादा आयु के सभी प्लेयर्स टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल की शुरुआत में काउंटर-स्ट्राइक 2 ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट 23 से 28 जुलाई तक मुंबई में चला था, जिसमें भारत में 2.9 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिया गया था।

यह बड़ा टूर्नामेंट 14 और 15 दिसंबर, 2024 को बैंगलोर के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में होगा। यहीं पर टॉमें, जिन्होंने क्वालीफायर में जगह बनाई है लाइव दर्शकों के सामने मुकाबला करेंगी। अभी इस टूर्नामेंट के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है। प्लेयर्स के लिए यह अच्छा मौका है। वे अपनी स्किल के साथ अच्छे प्लेयर्स की टीम बनाकर इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, टूर्नामेंट में जीतकर प्राइज हासिल कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्काईस्पोर्ट्स ने पिछले कुछ सालों में कुछ यादगार पल देखे हैं। एक बड़ी उपलब्धि तब हुई जब क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने 2021 में स्काईस्पोर्ट्स चैंपियनशिप 3.0 में भाग लिया और विजेताओं, गॉडलाइक ईस्पोर्ट्स को सम्मानित किया। इस साल, यह आयोजन और भी शानदार होने की उम्मीद है।