comscore

BGMI Redeem Codes for June 28: बैटलग्राउंड्स मोबाइल के ये रिडीम कोड्स फ्री में दिलाएंगे Gun Skins समेत ढे़रों आइटम्स

BGMI Redeem Codes for June 28: BGMI के लिए आज जारी हुए रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स कई धांसू आइटम्स फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इन आइटम्स का इस्तेमाल प्लेयर्स अपनी इन-गेम रैंकिंग बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 28, 2023, 11:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI के लिए आज जारी रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को कई फ्री कॉस्मैटिक आइटम्स मिलेंगे।
  • ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं।
  • BGMI के इन रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को वेपन स्कीन मिलेंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI Redeem Codes for June 28: Battlegrounds Mobile India पर से सीमित समय के लिए बैन हट गया है। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम को अब प्लेयर्स भारत में डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं। किसी भी बैटल रॉयल गेम में मैच जीतने के लिए प्लेयर्स के पास लेटेस्ट हथियार और इन-गेम आइटम्स होना जरूरी है। इन आइटम्स को प्लेयर्स UC यानी इन-गेम करेंसी के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा Krafton के बैटल रॉयल गेम में आयोजित किए जाने वाले इन-गेम इवेंट्स में हिस्सा लेकर प्लेयर्स इन आइटम्स को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Krafton BGMI प्लेयर्स गेम खेलने के दौरान एयरड्रॉप्स के अलावा रिडीम कोड्स के जरिए भी कॉस्मैटिक आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं। इन कॉस्मैटिक आइटम्स में स्कीन, वेपन स्कीन, कॉस्ट्यूम्स समेत कई अपग्रेडेबल आइटम मिलते हैं। हालांकि, Krafton द्वारा जारी किए गए ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं। इसलिए प्लेयर्स को इन कोड्स को जितना जल्दी हो रिडीम कर लेना चाहिए। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

BGMI Redeem Codes for June 28

BGMI के लिए आज यानी 28 जून को जारी हुए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को कई तरह के गन स्कीन और इन-गेम आइटम्स मिल सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

TQIZBZ76F- Motor Vehicle Skin
SD16Z66XHH- SCAR-L Gun Skin
BOBR3IBMT- Desert Ranger Set
GPHZDBTFZM24U- Gun Skin (UMP9)
KARZBZYTR- Skin (KAR98 Sniper)
SD14G84FCC- AKM Skin
GPHZDBTFZM24U – UMP9 Skin
RNUZBZ9QQ – AKM Glacier Skin
PGHZDBTFZ95U – M416 Skin
BOBR3IBMT- Desert Ranger Set
GPHZDBTFZM24U- Gun Skin (UMP9)
KARZBZYTR- Skin (KAR98 Sniper)
S78FTU2XJ- New Skin (M16A4)
GPHZDBTFZM24U – UMP9 Skin
RNUZBZ9QQ – AKM Glacier Skin
PGHZDBTFZ95U – M416 Skin

How to Redeem BGMI Codes?

Step: 1 – BGMI Redeem Codes के जरिए कॉस्मैटिक आइटम्स प्राप्त करने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले BGMI की ऑफिशियल वेबसाइट www.battlegroundsmobileindia.com/redeem पर जाना होगा।

Step: 2 – इसके बाद प्लेयर्स को अपने BGMI कैरेक्टर का CharacterID, ऊपर दिए गए लिस्ट में से रिडीम कोड्स और वेरिफिकेशन कोड्स दर्ज करने होंगे।

Step: 3 – फिर सामने एक विंडो ओपन होगा, जिसमें सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा। वहां दिए गए OK बटन पर टैप या क्लिक करके BGMI Redeem Code को कंफर्म करना होगा और रिवॉर्ड को क्लेम करना होगा।

Step: 4 – यह प्रकिया पूरी होने के बाद स्क्रीन पर ‘Code is successful’ का मैसेज मिलेगा।

अगर, दिए गए कोड्स के सामने कोई Error मैसेज आता है, तो प्लेयर्स को अगले दिन के कोड का इंतजार करना होगा। ऐसा कई बार होता है कि कोड की लिमिट एक्सीड होने के बाद प्लेयर्स को यह Error मैसेज मिलता है।