15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में धांसू गन स्किन के साथ मिल रहा Punk Bones Set, जानें कैसे करें क्लेम

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में Soaring Dragon क्रेट आ गई है, जिसमें पंक बोन्स सेट मेन इनाम के रूप में मिल रहा है। इसके अलावा, क्रेट में बैकपैक व जैकेट जैसे अन्य आइटम्स भी दिए जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 27, 2025, 11:04 AM IST

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नई क्रेट लाइव हो गई है, जिसमें प्रीमियम Punk Bones सेट मुफ्त में मिल रहा है। इसके साथ गन-ग्रेनेड स्किन, बैकपैक और जैकेट जैसे आइटम भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं क्रेट में पेंट और मॉडिफिकेशन मटेरियल भी दिया जा रहा है। यदि आप इन सब आइटम को पाना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे लेटेस्ट क्रेट की डिटेल देने के साथ उसे ओपन करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

BGMI Soaring Dragon Crate

बीजीएमआई की नई क्रेट गेमर्स के लिए अगले 14 दिन तक जारी रहेगी। इस बीच गेमर्स क्रेट को ओपन करके पंक बोन्स सेट, सोरिंग ड्रैगन गन स्किन और Mechanized Era बैकपैक पा सकते हैं। इसके अलावा, क्रेट से मिस्टिक बॉक्स स्टन ग्रेनेड स्किन, Venomous Onseie सेट, Violet Wonder स्किन और मॉडिफिकेशन मटेरियल पीस जैसे आइटम पाने का चांस मिल रहा है।

रिवॉर्ड की लिस्ट

  • Soaring Dragon Weapon Skin
  • Punk Bones Set
  • Mechanized Era Backpack
  • Mystic Box Stun Grenade
  • Venomous Onseie Set
  • Ancient Eon Backpack
  • Violet Wonder Cover
  • Violet Wonder Set
  • Violet Wonder Weapon Skin
  • Modification Material Piece
  • Paint
  • Sleved T-Shirt
  • Jeans
  • Jacket
  • Glasses
  • Silver

कितने में ओपन होगी क्रेट

इस क्रेट को ओपन करने के लिए UC की जरूरत पड़ती है। इसे एक बार ओपन करने के लिए 40 की बजाय 8UC खर्च करने होंगे। वहीं, क्रेट को 10 बार ओपन करने के लिए 400 की जगह 360UC लगेंगे।

क्रेट से कैसे पाएं रिवॉर्ड्स

अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
होम स्क्रीन पर बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
अब यहां आपको Soaring Dragon क्रेट दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें।
फिर क्रेट विंडो के नीचे बने ओपन बटन पर टैप करें।
आपके इतना करने के बाद क्रेट ओपन हो जाएगी और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

TRENDING NOW

क्यों लाइव की जाती है क्रेट

आपकी जानकारी के अंत में बताते चलें कि गेम मेकर क्राफ्टन खासतौर पर गेमर्स के लिए क्रेट लाइव करता है। इन क्रेट से गेमर्स वो आइटम पा सकते हैं, जिनके लिए आमतौर पर ज्यादा UC खर्च करने पड़ते हैं। इन आइटम से गेम में वेपन की पावर बढ़ती है और गेम में अलग पहचान मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language