Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 27, 2025, 11:04 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नई क्रेट लाइव हो गई है, जिसमें प्रीमियम Punk Bones सेट मुफ्त में मिल रहा है। इसके साथ गन-ग्रेनेड स्किन, बैकपैक और जैकेट जैसे आइटम भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं क्रेट में पेंट और मॉडिफिकेशन मटेरियल भी दिया जा रहा है। यदि आप इन सब आइटम को पाना चाहते हैं, तो हम आपको नीचे लेटेस्ट क्रेट की डिटेल देने के साथ उसे ओपन करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
बीजीएमआई की नई क्रेट गेमर्स के लिए अगले 14 दिन तक जारी रहेगी। इस बीच गेमर्स क्रेट को ओपन करके पंक बोन्स सेट, सोरिंग ड्रैगन गन स्किन और Mechanized Era बैकपैक पा सकते हैं। इसके अलावा, क्रेट से मिस्टिक बॉक्स स्टन ग्रेनेड स्किन, Venomous Onseie सेट, Violet Wonder स्किन और मॉडिफिकेशन मटेरियल पीस जैसे आइटम पाने का चांस मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
इस क्रेट को ओपन करने के लिए UC की जरूरत पड़ती है। इसे एक बार ओपन करने के लिए 40 की बजाय 8UC खर्च करने होंगे। वहीं, क्रेट को 10 बार ओपन करने के लिए 400 की जगह 360UC लगेंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 December: मुफ्त मिलेंगे डायमंड, खास हथियार और स्किन्स, जल्दी करें
अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई ओपन करें।
होम स्क्रीन पर बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
अब यहां आपको Soaring Dragon क्रेट दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें।
फिर क्रेट विंडो के नीचे बने ओपन बटन पर टैप करें।
आपके इतना करने के बाद क्रेट ओपन हो जाएगी और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
आपकी जानकारी के अंत में बताते चलें कि गेम मेकर क्राफ्टन खासतौर पर गेमर्स के लिए क्रेट लाइव करता है। इन क्रेट से गेमर्स वो आइटम पा सकते हैं, जिनके लिए आमतौर पर ज्यादा UC खर्च करने पड़ते हैं। इन आइटम से गेम में वेपन की पावर बढ़ती है और गेम में अलग पहचान मिलती है।