comscore

BGMI Premium Crate Reward: इस क्रेट से पाएं प्रीमियम रिवॉर्ड, जानें कैसे

BGMI Premium Crate के जरिए प्लेयर्स एक से एक अच्छे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इवेंट में ड्रॉ करना होगा। इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 06, 2024, 01:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI Premium Crate के जरिए प्लेयर्स एक से एक अच्छे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इवेंट में ड्रॉ करना होगा। इवेंट सीमित समय के लिए गेम में लाइव है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) अपने प्लेयर्स को विभिन्न प्रकार के इवेंट में कई धमाल आइटम रिवॉर्ड के तौर पर ऑफर करता है। बीजीएमआई में तीन क्रेट प्रीमियम, क्लासिक और स्पलाई क्रेट मिलते हैं। हर क्रेट एक दूसरे से अलग है और सभी में अलग-अलग तरह के आइटम मिलते हैं। ये आइटम प्लेयर्स के गेम को मजेदार भी बनाते हैं और जीतने में भी मदद करते हैं। कुछ समय पहले हमने अपने आर्टिकल के जरिए प्लेयर्स को क्लासिल क्रेट के बारे में बताया था। आज हम प्रीमियम क्रेट में मिल रहे रिवॉर्ड समेत अन्य डिटेल के बारे में बात करने वाले हैं। बता दें कि प्रीमियम क्रेट, BGMI का सबसे महंगा क्रेट है। आइये, इसके बारे में जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Premium Create Reward

प्रीमियम क्रेट की गिनती BGMI के उन क्रेट में होती है, जो प्लेयर्स को प्रीमियम रिवॉर्ड जैसे वेपन स्किन, आउटफिट और कई धमाकेदार आइटम देते हैं। प्लेयर्स को इवेंट में ड्रॉ खेलकर कैरेक्टर कॉस्ट्यूम और वेपन स्किन जैसे आइटम पाने होंगे। प्रीमियम क्रेट में UMP45 वेपन स्किन पाने का मौका भी मिलता है। यह इवेंट 5 मई, 2024 को लाइव कर दिया गया है और यह एक महीने तक यानी 5 जून, 2024 तक चलेगा। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

रिवॉर्ड लिस्ट

  • Phantom Luster Cover
  • Phantom Luster Set
  • Phantom Luster UMP45 skin
  • Phantom Luster Helmet
  • Phantom Luster Ornament
  • Phantom Luster Molotov Cocktail skin
  • Phantom Luster Parachute skin
  • Vivid Star Set
  • Vivid Star Cover
  • Vivid Star Pan
  • Vivid Star Backpack skin

प्रीमियम क्रेट के जरिए रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • प्लेयर्स को अगर ड्रॉ करके रिवॉर्ड पाना है तो सबसे पहले अपने डिवाइस में BGMI ओपन करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर राइट साइड में आ रहे मेन्यू पर क्लिक करें और फिर क्रेट सिलेक्ट करें।
  • इसके साथ लिस्ट में से प्रीमियम क्रेट सिलेक्ट कर लें।
  • यहां गेमर्स दो अलग ड्रॉ ऑप्शन दिखाई देंगे। पहले ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर सिंगल ड्रॉ के लिए 60 UC या 1 प्रीमियम क्रेट कूपन लगेगा। एक बार में 10 ड्रॉ करने की कीमत 540 ड्रॉ या फिर 10 प्रीमियम क्रेट कूपन होंगे।

BGMI में प्रीमियम क्रेट प्लेयर्स को कई कैरेक्टर के आउटफिट और कई वेपन स्किन देता है। इवेंट में एक मिथिक सेट, दो लेजेंडरी सेट के साथ कई अन्य रिवॉर्ड जैसे वेपन की स्किन, और हेलमेट की स्किन शामिल हैं। इस इवेंट में लक लेवल भी होता है और एक बार 50 ड्रॉ होने पर प्लेयर्स को लक लेवल सुविधा के जरिए सिलेक्टेड रिवॉर्ड पाने की गांरटी होगी। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ