
BGMI यानी Battlegrounds Mobile India के लिए नया Ocean Friends Crate आया है। इस नए इन-गेम आइटम क्रेट में कई आकर्षक एक्वेटिक स्किन और आइटम्स मिलेंगे। Krafton इस बैटल रॉयल गेम के इस नए क्रेट को 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट में बेच रहा है।इस आइटम को पाने के लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करना पड़ेगा। इस क्रेट की कीमत 60 UC थी, जिसे अब केवल 18 UC में बेचा जा रहा है।
इसके अलावा प्लेयर्स इस Ocean Friends Crate को 10 बार ओपन करने के लिए 600 UC की जगह 540 UC खर्च कर सकते हैं। इस क्रेट में मिलने वाले आइटम्स में Sea Serpent Set, Manta Ray Set, Frog Price Backpack और कई लीजेंड्री आइटफिट्स शामिल हैं। प्लेयर्स इनका इस्तेमाल अपने इन-गेम अवतार के लिए कर सकते हैं।
BGMI डेवलपर Krafton इसके अलावा प्रिंस गार्ड क्रेट पर भी 70 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इस इन-गेम क्रेट को प्लेयर्स अब 18 UC में खरीद सकते हैं। इसे पहले 60 UC में बेचा जा रहा था। इस क्रेट में स्टाइलिश क्रिसेंट प्रिंसेस सेट, रेड और ग्रीन सोल्जर सेट, स्लेयर बियर हेड समेत कई आइटम्स शामिल हैं।
Battlegrounds Mobile India पर से सीमित समय के लिए बैन हट गया है। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम को अब प्लेयर्स भारत में डाउनलोड कर सकते हैं और खेल सकते हैं। किसी भी बैटल रॉयल गेम में मैच जीतने के लिए प्लेयर्स के पास लेटेस्ट हथियार और इन-गेम आइटम्स होना जरूरी है। इन आइटम्स को प्लेयर्स UC यानी इन-गेम करेंसी के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा Krafton के बैटल रॉयल गेम में आयोजित किए जाने वाले इन-गेम इवेंट्स में हिस्सा लेकर प्लेयर्स इन आइटम्स को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
BGMI पर साल 2022 में बैन लगाया गया था। गेम पर लॉन्च के महज एक साल के अंदर ही सुरक्षा कारणों से बैन लगा था। हालांकि, सरकार ने Krafton के इस बैटल रॉयल गेम पर 90 दिनों के लिए बैन हटा दिया है। इस दौरान सरकार इस गेम को खेलने वाले प्लेयर्स के डेटा को किस तरह प्रोसेस किया जा रहा है उसे चेक करेगी। इसके बाद इस गेम पर लगा परमानेंट बैन हटेगा। BGMI के अलावा भारत में सरकार ने Free Fire बैटल रॉयल गेम पर भी बैन लगाया है। भारतीय युवाओं के बीच ये दोनों गेम काफी लोकप्रिय हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language