comscore

BGMI New Season C6S17 में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड, जानें कैसे करें रिडीम

BGMI (Battlegrounds Mobile India) New Season C6S17 हाल ही में रिलीज किया गया है। इस सीजन के साथ प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 05, 2024, 09:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI (Battlegrounds Mobile India) New Season C6S17 हाल ही में रिलीज किया गया है। इस सीजन के साथ प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में लगभग हर दो महीने में एक नया सीजन आता है, जो प्लेयर्स के लिए ढेरों रिवॉर्ड लाता है। हर रीजन अलग होता है। साथ ही, उसमें मिलने वाले रिवॉर्ड भी नए होते हैं। जैसे-जैसे प्लेयर्स की रैंक बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे ही सीजन में गेमर्स को अच्छे-अच्छे रिवॉर्ड मिलने लगते हैं। हर सीजन खत्म होने के बाद प्लेयर्स की रैंक भी रीसेट हो जाती है। आज हम आपको लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में हाल ही में शुरू हुए BGMI New Season C6S17 में मिलने वाले सभी रिवॉर्ड की डिटेल देंगे। आइये, जानते हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI New Season C6S17

BGMI New Season C6S17 की शुरुआत 30 मई, 2024 को हो गई थी। यह सीजन गेम में 23 जुलाई, 2024 तक चलेगा। प्लेयर्स को धमाल रिवॉर्ड पाने के लिए सीजन के टॉप टियर पर पहुंचना होगा। इसके लिए गेमर्स को क्लासिक मैच खेलने होंगे। इससे वे रिवॉर्ड को रिडीम कर पाएंगे। किस टियर पर पहुंचकर प्लेयर्स क्या रिवॉर्ड पा सकेंगे, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

  • Bronze: 1x Supply Crate Coupon, 300 Season tokens.
  • Silver: 1x Classic Crate Coupon, 350 Season tokens.
  • Gold: C6S17 Set, 400 Season tokens.
  • Platinum: C6S17 Glasses, 500 Season tokens.
  • Diamond: C6S17 M249 Skin, 600 Season tokens.
  • Crown: 3x Rating Protection Card, C6S17 Crown name tag, 800 Season tokens, Crown exclusive team-up special effect.

ऐसे रिडीम करें रिवॉर्ड

ऊपर बताए गए रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को हर रैंक में कम से कम पांच मैच खेलने होंगे। पांच मैच पूरे होने के बाद आप टियर रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर अपनी रैंक के आगे दिए गए रिवॉर्ड को रिडीम कर सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि C6S17 में A7 रॉयल पास भी है। रॉयल पास में कुछ खास आइटम मिल रहे हैं। रिवॉर्ड की लिस्ट में अपग्रेड करने वाली वेपन स्किन शामिल है। इसे BGMI में पहली बार रॉयल पास के जरिए पेश किया गया है। स्किन को तीन लेवल तक अपग्रेड किया जा सकता है, जिसमें सबसे ज़्यादा लेवल पर एलिमिनेशन ब्रॉडकास्ट एनीमेशन दिया जाता है। प्लेयर्स के पास रिवॉर्ड पाने का यह अच्छा तरीका है। इस मौके को हाथ से नहीं जाने दें।