Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 03, 2024, 09:37 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) अपने प्लेयर्स को विभिन्न इवेंट और क्रेट के जरिए एक से एक अच्छे रिवॉर्ड पाने का मौका का देता है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक नया Motor Cruise इवेंट आया है। यह गेमर्स को सुपरकार स्किन और कैरेक्टर कॉस्ट्यूम जैसे रिवॉर्ड दे रहा है। मोटर क्रूज सेक्शन में आया यह नया इवेंट रिवॉर्ड दे रहा है, इन्हें इन-गेम स्टोर से रिडीम कर सकते हैं। इस इवेंट की पूरी डिटेल और रिवॉर्ड पाने का तरीका जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download
BGMI x SSC North America इवेंट की शुरुआत गेम में 29 मई, 2024 को हो गई थी। यह इवेंट 16 जुलाई तक चलेगा। यह इवेंट गेमर्स को विभिन्न आउटफिट के साथ सुपरकार स्किन और वेपन स्किन दे रहा है। क्रेट में एक तरह की वाहन स्किन, वाहन अपग्रेडिंग कंटेंट और व्हीकल टोकन दिए जाते हैं। व्हीकल टोकन का यूज इवेंट के स्टोर से आइटम रिडीम करने के लिए किया जा सकता है। प्लेयर्स को इन रिवॉर्ड या व्हीकल टोकन को पाने के लिए इवेंट के ड्रॉ में भाग लेना होगा। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पेसिफिक संख्या में ड्रॉ करने पर प्लेयर्स को गांरटी रिवॉर्ड मिलेगा, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
प्लेयर्स को अपने रिवॉर्ड पाने के लिए मोटर क्रूज ड्रॉ खेलना होगा। पहले ड्रॉ में केवल 30 UC खर्च होंगे, जिसके बाद एक ड्रॉ के लिए 60 UC और 10 ड्रॉ के लिए 540 UC खर्च होंगे। यह इवेंट प्लेयर्स के लिए कई व्हीकल स्किन, एक आउटफिट और बहुत कम कीमत पर अधिक रिवॉर्ड पाने का अच्छा मौका है।