
BGMI Mystic Artificer Set अब प्लेयर्स के लिए उपलब्ध है। इस इन-गेम आइटम को Golden Pan Fight इवेंट में जोड़ा गया है। 18 सितंबर से शुरू हुए इस इवेंट में भाग लेकर प्लेयर्स इस फ्री रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। Krafton के इस बैटल रॉयल गेम का यह इवेंट 25 सितंबर तक चलेगा। इसमें प्लेयर्स को मैच खेलने और मिशन पूरा करने पर टोकन मिलेगा। इस टोकन को एक्सचेंज कके प्लेयर्स इन-गेम आइटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। यह एक परमानेंट रिवॉर्ड है, जिसे प्लेयर्स अपने गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं BGMI के इन आइटम्स और मिलने वाले रिवॉर्ड्स के बारे में…
Mystic Artificer Set को प्लेयर्स Golden Pan Tokens एक्सचेंज करके कलेक्ट कर सकते हैं। इसे प्लेयर्स गेम के इवेंट स्टोर में जाकर प्राप्त कर पाएंगे। BGMI Mystic Artificer Set में नीचे दिए गए आइटम्स मिलेंगे, जिनके लिए 10 गोल्डन पैन टोकन्स खर्च करने पड़ेंगे।
– Mystic Artificer Outfit
– Mystic Artificer Backpack
BGMI 4.0 Update: इस दिन रिलीज होगा अपडेट, नए Spooky Soiree थीम की एंट्री, बदलेगा ये सबयहां भी पढ़ेंView this post on Instagram
इस सेट में प्लेयर्स को कई स्पेशल इफेक्ट्स मिलेंगे, जिसमें ग्लोइंग औरा और एक यूनीक लीडिंग इफेक्ट शामिल हैं। BGMI Mystic Artificer Set प्राप्त करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
– सबसे पहले BGMI लॉन्च करें और इवेंट्स टैब में जाएं।
– इसके बाद Golden Pan Fight इवेंट पर टैप करें।
– यहां दिए गए इवेंट स्टोर टैब पर क्लिक करें।
– अगले स्टेप में BGMI Mystic Artificer Set पर टैप करें।
– फिर सेट पर क्लिक करें और एक्सचेंज पर टैप करें।
– जैसे ही एक्सचेंज पर टैप करें तो टोकन के बदले ये आइटम्स आपकी गेम इन्वेंटरी में जुड़ जाएंगे।
BGMI का यह एक कॉस्मैटिक आइटम है, जिसमें मिलने वाले स्टाइलिश सेट में आप गेम में अलग और यूनीक दिखेंगे। इसके अलावा इस गेम के लिए जल्द ही नया BGMI 2.8 अपडेट जारी किया जाएगा। इस अपडेट को अगले महीने लाया जाएगा, जिसमें नया बैटल रॉयल पास और कई इन-गेम आइटम शामिल है। BGMI के नए अपडेट के साथ नया सीजन भी शुरू होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language