
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में गेमर्स को इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए समय-समय पर नए इवेंट और क्रेट लाइव किए जाते हैं। इनसे प्रीमियम सेट, वेपन और पैराशूट स्किन जैसे आइटम पाए जा सकते हैं। इस कड़ी में एक नई क्रेट लाइव की गई है। यह Midnight Shadow क्रेट है। इसमें दो शानदार सेट, बैकपैक, पैन स्किन, हेलमेट और क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप रिवॉर्ड के रूप में दिए जा रहे हैं। इन सभी आइटम को प्राप्त करने के लिए आज के गेमिंग आर्टिकल पढ़ें…
बीजीएमआई की मिडनाइट शैडो क्रेट एक्टिव है। यह गेमर्स के लिए अगले 56 दिन तक लाइव रहेगी। इसमें मुख्य रिवॉर्ड के तौर पर Midnight Shadow सेट दिया जा रहा है। इसके साथ Batblitz और Desert Legion सेट भी मिल रहा है। इसके अलावा, क्रेट में क्लासिक क्रेट कूपन स्क्रैप, सिल्वर, नेवी सूट, पेंट और पैराशूट स्किन मिल रही है। इन्हें पाने के लिए UC का उपयोग करना होगा। बता दें कि UC गेम में मिलने वाली करेंसी है। इसे असली पैसों से खरीदा जा सकता है।
गेम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बीजीएमआई की क्रेट को यूसी खर्च करके ओपन किया जा सकता है। गेमर्स को एक बार क्रेट ओपन करने के लिए 12 यूसी चुकाने होंगे। वहीं, क्रेट को 10 बार ओपन करने के लिए 540 UC खर्च करने होंगे।
Author Name | Ajay Verma
Select Language