Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 04, 2023, 03:59 PM (IST)
BGMI मेकर Krafton ने भारत में क्राफ्टन इंडिया गेमिंग इनक्यूबेटर प्रोग्राम (KRAFTON India Gaming Incubator) को लॉन्च किया है। इस स्कीम के तहत भारतीय स्टार्टअप को बढ़ावा मिलेगा। इससे देश में गेमिंग इकोसिस्टम भी तेजी से बढ़ेगा। इसके साथ ही 50 हजार डॉलर से 1.50 लाख डॉलर तक की फंडिंग की जाएगी। इसके अलावा, छह से दस टीमों को चुना जाएगा। उन्हें गेम डेवलपमेंट से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी और उनमें से बेस्ट टीम्स को 2,50,000 डॉलर का सपोर्ट दिया जाएगा। और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips
KIGI प्रोग्राम के तहत चुनी गई टीमों को गाइड किया जाएगा और उन्हें कंपनी के इंटरनल सोर्स जैसे डेटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च के बारे में बताया जाएगा। इस प्रोग्राम में स्टार्टअप के साथ-साथ छात्र और डेवलपर्स हिस्सा ले सकेंगे। बता दें कि KIGI कार्यक्रम के लिए चुने गए प्रतिभागियों को प्रसिद्ध गेमिंग अधिकारियों, गेम बिल्डरों और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा चुना जाएगा। और पढें: BGMI में बिगनर्स को भी मिलेगा Chicken Dinner, मैच खेलते वक्त फॉलो करें प्रो Tips
KIGI कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व गेमलोफ्ट और इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स के अनुज साहनी करेंगे। उनका कहना है कि हम प्रोग्राम से आने वाले विचारों और खेलों के लिए काफी उत्साहित हैं। और पढें: BGMI खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, BGIS 2026 की तारीख घोषित, इस तारीख के बाद करें रजिस्ट्रेशन
इच्छुक स्टार्टअप, स्टूडेंट्स और डेवलपर क्राफ्टन के नए प्रोग्राम के लिए इस लिंक ( https://www.krafton.com/en/csr/krafton-india-gaming-incubator) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
गेम डेवलपर क्राफ्टन ने पिछले महीने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से हाथ मिलाया था। इस साझेदारी के तहत गेम में पांड्या की पर्सनेलिटी से इंस्पायर्ड आइटम्स दिए जाएंगे, जिसमें आउटफिट, हेलमिट, स्किन और वॉइस नोट्स आदि हैं। कंपनी के सीईओ Sean Hyunil Sohn ने कहा कि हम इस साझेदारी से बहुत खुश हैं। हमें उम्मीद है गेम से ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स जुड़ेंगे।
इस साल अगस्त में BGMI 2.7 अपडेट को रिलीज किया गया था। इसके लिए कंपनी ने Anime फ्रेंचाइजी Dragon Ball के साथ पार्टनरशिप की थी और इसके तहत गेम में Goku जैसे लोकप्रिय कैरेक्टर के यूनीक स्किल इस्तेमाल करने का मौका दिया गया। साथ ही, पॉपुलर कैरेक्टर से आइट्स को रिलीज किया गया।