comscore

BGMI में Demon Lord Rimuru Set पाने का मौका, Tensura Crate इवेंट की एंट्री

BGMI में नया Tensura Crate इवेंट लाइव हो गया है। इस इवेंट में आपको कई रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 12, 2024, 03:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में हैं। इस इवेंट में जीतने के लिए आपको कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, आइटम्स खरीदने के लिए गेम में पैसे लगाने पड़ते हैं। इसी तरह के आइटम्स को पाने के लिए गेम में कई तरह के इवेंट्स लाइव होते हैं। गेम में नए Tensura Crate इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट में आपको Demon Lord Rimuru Set पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल

BGMI Tensura Crate Event

गेम में Tensura Crate इवेंट लाइव हो गया है। BGMI यह इवेंट गेम में 14 दिन तक लाइव रहने वाला है। इस इवेंट के जरिए आपको Veldore- M16A4, Rimuru Backpack और Demon Lord Rimuru Set जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। BGMI इवेंट की बात करें, तो इस तरह के इवेंट में रिवॉर्ड्स क्लेम करने के लिए आपको इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। यहां जानें इन आइटम्स को पाने के लिए कितने यूसी करने होंगे खर्च। news और पढें: BGMI 4.2 Update: गेमर्स के लिए आया खास अपडेट, ऐसे करें Download

कितने UC करने होंगे खर्च

Tensura Crate इवेंट में आइटम्स पाने को ओपन करने के लिए कीमत 90 UC है, लेकिन इस इवेंट के तहत पहली बार ओपन करने पर 45 UC खर्च करने होंगे। वहीं, 10 बार ओपन करने के लिए आपको 900 UC की जगह 80 UC खर्च करने होंगे। news और पढें: BGMI में नहीं कर पाते AKM का सही इस्तेमाल, फॉलो करें स्मार्ट Tips

रिवॉर्ड्स

1. Veldore- M16A4

2. Rimuru Backpack

3. Rimuru Parachute

4. Demon Lord Rimuru Set

5. Rimuru Set

6. Anti- Magic Mask

इवेंट को कैसे करें एक्सेस

1. BGMI (Battlegrounds Mobile India) के Tensura Crate इवेंट एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले गेम अपने फोन में ओपन करना होगा।

2. इसके बाद आपको गेम के होम पेज पर इवेंट सेक्शन के तहत Crate का ऑप्शन दिखेगा।

3. इस सेक्शन में आपको कई इवेंट्स की लिस्ट दिखाई देगी।

4. इसमें ही आपको Tensura Crate इवेंट का बैनर दिखेगा।

5. इस इवेंट में आपको ये सभी आइटम्स पाने का मौका मिलेगा।