
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में हैं। इस इवेंट में जीतने के लिए आपको कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, आइटम्स खरीदने के लिए गेम में पैसे लगाने पड़ते हैं। इसी तरह के आइटम्स को पाने के लिए गेम में कई तरह के इवेंट्स लाइव होते हैं। गेम में नए Tensura Crate इवेंट की एंट्री हो गई है। इस इवेंट में आपको Demon Lord Rimuru Set पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें इस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स।
गेम में Tensura Crate इवेंट लाइव हो गया है। BGMI यह इवेंट गेम में 14 दिन तक लाइव रहने वाला है। इस इवेंट के जरिए आपको Veldore- M16A4, Rimuru Backpack और Demon Lord Rimuru Set जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। BGMI इवेंट की बात करें, तो इस तरह के इवेंट में रिवॉर्ड्स क्लेम करने के लिए आपको इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। यहां जानें इन आइटम्स को पाने के लिए कितने यूसी करने होंगे खर्च।
Tensura Crate इवेंट में आइटम्स पाने को ओपन करने के लिए कीमत 90 UC है, लेकिन इस इवेंट के तहत पहली बार ओपन करने पर 45 UC खर्च करने होंगे। वहीं, 10 बार ओपन करने के लिए आपको 900 UC की जगह 80 UC खर्च करने होंगे।
1. Veldore- M16A4
2. Rimuru Backpack
3. Rimuru Parachute
4. Demon Lord Rimuru Set
5. Rimuru Set
6. Anti- Magic Mask
1. BGMI (Battlegrounds Mobile India) के Tensura Crate इवेंट एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले गेम अपने फोन में ओपन करना होगा।
2. इसके बाद आपको गेम के होम पेज पर इवेंट सेक्शन के तहत Crate का ऑप्शन दिखेगा।
3. इस सेक्शन में आपको कई इवेंट्स की लिस्ट दिखाई देगी।
4. इसमें ही आपको Tensura Crate इवेंट का बैनर दिखेगा।
5. इस इवेंट में आपको ये सभी आइटम्स पाने का मौका मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language