Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2024, 03:35 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में गेमर्स के लिए नया इवेंट आ गया है। इसका नाम Arctic Conqueror है। इसमें एग्रेसिव लुक वाला शानदार सेट, हैमर और ग्लाइडर ग्रैंड प्राइज के तौर पर दिया जा रहा है। इस इवेंट में डायमंड रिंग, जेम, ग्रेनेड स्किन और स्पोर्ट्स कार जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक लकी ड्रा (Lucky Draw) बेस्ड इवेंट है। इसका मतलब है कि आपको इस इवेंट से आइटम पाने के लिए ड्रॉ करना होगा। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
बीजीएमआई का खास इवेंट आज यानी 27 नवंबर को लाइव होगा, जो 27 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। इस बीच गेमर्स ड्रॉ करके धमाकेदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कल से होगा रोलआउट, मिलेगा नया A16 Royale Pass और ‘Frosty Funland’ थीम का मजा
ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए गेमर्स को इवेंट में एक बार ड्रॉ यानी स्पिन करने के लिए 60 की बजाय 10UC खर्च करने होंगे। वहीं, इवेंट में 10 बार ड्रॉ करने के लिए 600 की जगह 540UC लगेंगे। और पढें: BGMI में शुरू हुआ Ludo Festival Event, अब जीतों स्किन्स, आउटफिट्स और RP Mission Cards
1. अपने iPhone या फिर Android फोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. लॉबी के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. अब स्क्रीन के टॉप पर Arctic Conqueror इवेंट दिखाई देगा।
4. उस पर क्लिक करके इवेंट में जाएं।
5. फिर ड्रॉ बटन पर टैप करें।
6. स्पिन होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।
अंत में आपको बताते चलें कि गेम मेकर Krafton ने हाल ही में BGMI 3.5 Update जारी किया था। इस अपडेट के तहत गेम के ग्राफिक्स में सुधार किया गया। साथ ही, गेम में नए थीम मोड और इवेंट देखने को मिलें।