27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BGMI में फ्री मिल रहा जबरदस्त Arctic Conqueror सेट और ग्लाइडर, ऐसे पाएं

BGMI (Battlegrounds Mobile India) Arctic Conqueror इवेंट आ गया है। इसमें शानदार सेट और ग्लाइडर फ्री में पाने का चांस मिल रहा है। इसके अलावा, इवेंट में ग्रेनेड स्किन जैसे आइटम्स भी दिए जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 27, 2024, 03:35 PM IST

BGMI (7)

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में गेमर्स के लिए नया इवेंट आ गया है। इसका नाम Arctic Conqueror है। इसमें एग्रेसिव लुक वाला शानदार सेट, हैमर और ग्लाइडर ग्रैंड प्राइज के तौर पर दिया जा रहा है। इस इवेंट में डायमंड रिंग, जेम, ग्रेनेड स्किन और स्पोर्ट्स कार जैसे आइटम भी मिल रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक लकी ड्रा (Lucky Draw) बेस्ड इवेंट है। इसका मतलब है कि आपको इस इवेंट से आइटम पाने के लिए ड्रॉ करना होगा।

BGMI Arctic Conqueror

बीजीएमआई का खास इवेंट आज यानी 27 नवंबर को लाइव होगा, जो 27 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। इस बीच गेमर्स ड्रॉ करके धमाकेदार रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इन-गेम करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा।

इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स

  • Arctic Conqueror Set
  • Mythical Raven Glider
  • Frostblade Snow Backpack
  • Blizzard Gem
  • Glacier Hammer
  • Arctic Conqueror Grenade
  • Arctic Conqueror Molotov Cocktail
  • Modification Material
  • Extended Quickdraw Mag
  • Suppressor
  • Holographic Sight
  • Red Dot Sight
  • Arctic Conqueror Space Gift
  • Modification Material Piece
  • Paint
  • Compensator
  • Sports Car
  • Diamond Ring

कितने खर्च होंगे UC

ऊपर बताए गए रिवॉर्ड्स को पाने के लिए गेमर्स को इवेंट में एक बार ड्रॉ यानी स्पिन करने के लिए 60 की बजाय 10UC खर्च करने होंगे। वहीं, इवेंट में 10 बार ड्रॉ करने के लिए 600 की जगह 540UC लगेंगे।

ऐसे करें इवेंट एक्सेस

1. अपने iPhone या फिर Android फोन में बीजीएमआई ओपन करें।
2. लॉबी के राइट साइड में बने इवेंट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. अब स्क्रीन के टॉप पर Arctic Conqueror इवेंट दिखाई देगा।
4. उस पर क्लिक करके इवेंट में जाएं।
5. फिर ड्रॉ बटन पर टैप करें।
6. स्पिन होने के बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

TRENDING NOW

अंत में आपको बताते चलें कि गेम मेकर Krafton ने हाल ही में BGMI 3.5 Update जारी किया था। इस अपडेट के तहत गेम के ग्राफिक्स में सुधार किया गया। साथ ही, गेम में नए थीम मोड और इवेंट देखने को मिलें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language