comscore
22 Aug, 2023 | Tuesday
Sign In
Hello! Manage Your Account
Sign In
Sign Up
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

BGMI पर बैन हटने के साथ Esports सीरीज का ऐलान, जीत सकते हैं 25 लाख रुपये

BGMI पर बैन हटने के तुरंत बाद Esports टूर्नामेंट की घोषणा की गई है। इसमें भाग लेने वाली टीमों के लिए 25 लाख रुपये का प्राइज पूल रखा गया है।

Edited By: Harshit Harsh

Published: Jun 04, 2023, 09:13 PM IST | Updated: Jun 05, 2023, 06:17 AM IST

BGMI 1
BGMI 1

BGMI (Battlegrounds Mobile India) बैटल रॉयल गेम पर पिछले महीने बैन हट गया। बैन हटने के बाद 29 मई से यह गेम एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया। हालांकि, सरकार ने इस गेम पर से सशर्त बैन हटाया है। गेम की मॉनिटरिंग अगले 90 दिनों तक की जाएगी, जिसके बाद इस पर से पर्मानेंट बैन हटेगा। गेम खेलने के लिए उपलब्ध होने के साथ ही Esport टूर्नामेंट की घोषणा हो गई है। इसमें भाग लेने वाली टीमों के लिए 25 लाख रुपये का प्राइज पूल रखा गया है।

BGMI के इस अपकमिंग ई-स्पोर्टंस टूर्नामेंट का नाम Skyesports Champions Series है, जो 9 जून से लेकर 18 जून के बीच आयोजित किया जाएगा। Skysports ने इस टूर्नामेंट की डिटेल ट्वीट की है। इसे Skysports के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके पहले 2022 में गेम पर लगे बैन के समय स्काईस्पोर्ट्स के CEO शिवा नंदी ने कहा था कि गेम पर टेम्परोरी बैन लगा है। गेम पर से बैन जल्द हट जाएगा।

Krafton ने 1 जून से लेकर 4 जून के बीच पहले लॉन्च पार्टी टूर्नामेंट का आयोजन किया था, जिसका नाम BGMI: Rising है। इसमें 60 से ज्यादा टीमें हिस्सा लिया था। इसमें 64 टीमें एक-दूसरे से वर्चुअल बैटलग्राउंड पर भिड़ी थी।

सीमित समय के लिए Live हुआ गेम

BGMI गेम को दोबारा एक सीमित समय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले साल लगे बैन के बाद गेम डेवलपर ने सरकार से गेम से बैन हटाने के लिए एक समझौता किया है। सरकार गेम खेलने वाले प्लेयर्स के यूजर डेटा पर अगले 90 दिनों तक नजर रखेगी। अगर, सरकार की शर्तों पर गेम डेवलपर Krafton खड़ा उतरेगा, तो गेम पर लगा बैन पूरी तरह से हट जाएगा।

बता दें पिछले साल सरकार ने गेम पर यूजर डेटा प्राइवेसी की उल्लंघन की वजह से बैन लगाया था। BGMI से पहले इसके मेन वर्जन यानी PUBG Mobile पर भी साल 2020 में बैन लगाया गया था। बैन लगाए जाने के बाद गेम डेवलपर ने इसके भारतीय वर्जन BGMI को 2021 में लॉन्च किया था।

Author Name | Harshit Harsh

Tags

BGMI

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language