comscore

BGMI में दो धाकड़ सेट मिल रहे एकदम फ्री, गेमर्स ऐसे करें क्लेम

BGMI (Battlegrounds Mobile India) में सप्लाई क्रेट एक्टिव है। इससे शानदार Cupcake Cutie और Pastel Puff सेट पाया जा सकता है। साथ ही, पैराशूट और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप को भी हासिल किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 19, 2025, 11:34 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI में गेमर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए समय-समय पर नए क्रेट जोड़े जाते हैं। इस कड़ी में अब एक और क्रेट को ऐड किया गया है। इसमें Cupcake Cutie और Pastel Puff सेट रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इन सेट के अलावा क्रेट से वेपन स्किन, मास्क, पैराशूट और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप जैसे आइटम भी पाने का चांस मिल रहा है। चलिए जानते हैं क्रेट में मिलने वाले इनाम और ओपन करने का पूरा तरीका… news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI Supply Crate

बीजीएमआई की सप्लाई क्रेट गेमर्स के लिए अगले 54 दिन तक लाइव रहेगी। गेमर्स क्रेट ओपन करके कपकेक क्यूटी और पेस्टल पफ सेट पाकर अपने आप को अलग लुक दे पाएंगे। इसके अलावा, क्रेट से वेपन स्किन, पैराशूट और क्रेट स्क्रैप को पाया जा सकता है। इन आइटम से वेपन की ताकत बढ़ेगी और प्रीमियम क्रेट का एक्सेस मिलेगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

Rewards

  • Cupcake Cutie Set
  • Pastel Puff Set
  • Marine Malice Weapon Skin
  • Cupcake Cutie Helmet
  • Pastel Puff Cover
  • Pastel Puff Gun Skin
  • Pastel Puff Helmet
  • Pastel Puff Grenade
  • Pastel Puff Parachute
  • Sweet Bunny Set
  • Sweet Bunny Backpack
  • Classic Crate Coupon Scrap
  • Premium Crate Coupon Scrap

कैसे ओपन करें BGMI क्रेट ?

बीजीएमआई की क्रेट को ओपन करने के लिए गेमिंग करेंसी UC का इस्तेमाल करना पड़ता है। क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 300UC खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, 2700UC में क्रेट को 10 बार ओपन किया जा सकता है। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

  • अपने स्मार्टफोन में बीजीएमआई गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के राइट कॉर्नर में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें।
  • नीचे की ओर स्क्रॉल करें।
  • सप्लाई क्रेट बटन पर टैप करें।
  • आपकी स्क्रीन पर क्रेट ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको रिवॉर्ड्स दिखाई देंगे।
  • फिर ओपन वन्स या फिर ओपन 10 टाइम्स में से किसी एक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद गेमिंग क्रेट ओपन हो जाएगी और आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।