
BGMI में गेमर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए समय-समय पर नए क्रेट जोड़े जाते हैं। इस कड़ी में अब एक और क्रेट को ऐड किया गया है। इसमें Cupcake Cutie और Pastel Puff सेट रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहे हैं। इन सेट के अलावा क्रेट से वेपन स्किन, मास्क, पैराशूट और प्रीमियम क्रेट कूपन स्क्रैप जैसे आइटम भी पाने का चांस मिल रहा है। चलिए जानते हैं क्रेट में मिलने वाले इनाम और ओपन करने का पूरा तरीका…
बीजीएमआई की सप्लाई क्रेट गेमर्स के लिए अगले 54 दिन तक लाइव रहेगी। गेमर्स क्रेट ओपन करके कपकेक क्यूटी और पेस्टल पफ सेट पाकर अपने आप को अलग लुक दे पाएंगे। इसके अलावा, क्रेट से वेपन स्किन, पैराशूट और क्रेट स्क्रैप को पाया जा सकता है। इन आइटम से वेपन की ताकत बढ़ेगी और प्रीमियम क्रेट का एक्सेस मिलेगा।
बीजीएमआई की क्रेट को ओपन करने के लिए गेमिंग करेंसी UC का इस्तेमाल करना पड़ता है। क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए 300UC खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, 2700UC में क्रेट को 10 बार ओपन किया जा सकता है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language