comscore

BGMI में रैंक बढ़ाने के लिए कौन सा मैप है सबसे बेस्ट? कौन दिलाएगा ज्यादा पॉइंट्स

BGMI में जल्दी रैंक बढ़ाना है तो सबसे जरूरी है सही मैप का चुनाव। हर मैप का अपना अलग स्टाइल होता है कोई तेज फाइट वाला तो कोई स्ट्रैटेजिक प्ले वाला। आइए जानते हैं कौन सा मैप Sanhok या Miramar दिलाएगा आपको सबसे ज्यादा रैंक पॉइंट्स।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 14, 2025, 01:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

अगर आप BGMI में जल्दी रैंक बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले सही मैप चुनना बहुत जरूरी है। गेम में कई मैप होते हैं, लेकिन Sanhok और Miramar सबसे ज्यादा खेले जाते हैं। इन दोनों की खेलने की स्टाइल बहुत अलग है। Sanhok एक छोटा मैप है ज तेज-तर्रार एक्शन से भरा होता है। यहा्यादा लड़ाइया होती हैं और मैच जल्दी खत्म हो जाता है। Miramar एक बड़ा मैप है जहा दूर-दूर तक फैली लोकेशन होती है। यहा खेलने के लिए प्लानिंग और रणनीति की जरूरत होती है। ऐसे में सवाल उठता है जल्दी रैंक बढ़ाने के लिए कौन-सा मैप बेहतर है? आइए जानते हैं। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

Miramar Map

Miramar BGMI का सबसे बड़ा मैप है, जो रेगिस्तान जैसी जगहों में फैला हुआ है। यहां गेम की शुरुआत में बहुत ज्यादा फाइट नहीं होती, लेकिन जैसे-जैसे जोन छोटा होता है, मुकाबले तेज हो जाते हैं। इस मैप में ज्यादातर लड़ाई दूर से होती है, इसलिए अगर आपकी गन चलाने की सटीकता और सोच-समझ कर खेलने की आदत है, तो ये मैप आपके लिए बहुत अच्छा है। हर मैच लंबा चलता है, लेकिन अगर आप टॉप-10 तक पहुंच जाते हैं, तो आपको अच्छे रैंक पॉइंट्स मिलते हैं। हालांकि यहां एक छोटी सी गलती या दुश्मन की स्नाइपर गोली आपको सीधे बाहर कर सकती हैइसलिए इस मैप में सावधानी और धैर्य बहुत जरूरी है। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

Sanhok Map

Sanhok छोटा और जंगलों से भरा एक्शन वाला मैप है। यहां गेम शुरू होते ही फाइट शुरू हो जाती है और जोन भी बहुत जल्दी छोटा हो जाता है। अगर आप तेज और आक्रामक तरीके से खेलते हैं और करीब से लड़ाई (क्लोज कॉम्बैट) में अच्छे हैं, तो आप जल्दी से ज्यादा किल और मैच पॉइंट्स ले सकते हैं। इस मैप की सबसे बड़ी बात ये है कि एक घंटे में आप कई मैच खेल सकते हैं, जिससे आपकी रैंकिंग बहुत तेजी से बढ़ती है। लेकिन ध्यान रहे अगर आप शुरुआत में ही मारे गए, तो रैंक पॉइंट्स का नुकसान भी हो सकता है। इसलिए जल्दी-जल्दी खेलने के साथ स्मार्ट खेलना भी जरूरी है।

कौन सा मैप आपके लिए बेस्ट?

अगर आप अपने गन स्किल्स पर भरोसा करते हैं और हर मैच में ज्यादा किल करना चाहते हैं, तो Sanhok आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वहीं अगर आप धीरे-धीरे खेलकर सुरक्षित तरीके से टॉप पर पहुंचना चाहते हैं, तो Miramar ज्यादा फायदे का सौदा है। आखिर में रैंक बढ़ाने का तरीका आपके खेलने के स्टाइल पर निर्भर करता है। दोनों मैप्स में रैंकिंग बढ़ाई जा सकती है, बस जरूरत है सही रणनीति और स्मार्ट गेमप्ले की।