
BGMI (Battlegrounds Mobile India) लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। डेवलपर क्रॉफ्टन इस गेम को मजेदार बनाने के लिए प्लेयर्स को कई कॉस्मेटिक आइटम देता है। गेमर्स अपनी सुविधा और इच्छा के अनुसार, इस गेम में सोलो, डुओ या फिर स्क्वाड में खेल सकते हैं। गेमर्स को जीतने के लिए सही टीममेट का चुनाव कर चाहिए। BGMI में जीतना आसान नहीं है और स्क्वाड के साथ खेलते समय हर एक प्लेयर का एक्टिव रहना और टीम कॉर्डिनेशन होना बहुत जरूरी है। कई बार एक प्लेयर की गलती पुरी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर देती है।
इस कारण गेमर्स को टीमे के लिए प्लेयर्स सिलेक्ट करते समय कई बातों का ध्यान रखना होगा। टीम बनाने के बाद अगर आपको लगता है कि आपकी टीम में कुछ गलत प्लेयर आ गए हैं तो आप उन्हें unfriend यानी टीम से हटा सकते हैं। यहां BGMI में अनफ्रेंड (How to unfriend in BGMI) करने का पूरा तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं।
BGMI में अपनी टीम से किसी को हटाने या फिर अनफ्रेंड करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
अब सिलेक्ट किए गए प्लेयर्स फ्रेंड लिस्ट से हट जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजीएमआई गेम में आप किसी को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको आपके मित्र के अवतार के राइट साइड दिए गए मैसेज आइकन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language