Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 27, 2024, 10:56 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में प्लेयर्स को कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स विभिन्न इवेंट और क्रेट के जरिए फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं। क्रेट, स्पेसिफिक थीम पर बेस्ड होते हैं। बीजीएम में हाल ही में एक क्रेट जुड़ा है। ये प्लेयर्स को कैरेक्टर आउटफिट के साथ-साथ कई कैरेक्टर और वेपन स्किन पाने का मौका दे रहा है। ये वेपन स्किन अपग्रेड भी की जा सकती हैं। हालांकि, गेमर्स को ये रिवॉर्ड पाने के लिए कुछ UC यानी इन-गेम करेंसी खर्च करनी होगी। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI के विभिन्न क्रेट में एक मैजिक क्रेट गेमर्स को आउटफिट और एक्सक्लूसिव AKM स्किन पाने का मौका दे रहा है। यह इवेंट गेम में 16 मई, 2024 को ही शुरू हो गया था। गेम में यह क्रेट सीमित समय के लिए आया है। इसका मतलब है कि गेमर्स को समय रहते इसका लाभ उठा लेना चाहिए। प्लेयर्स को क्रेट के जरिए रिवॉर्ड पाने के लिए ड्रॉ करना होगा। हर ड्रॉ पर गेमर्स को प्राइज पूल में कोई रिवॉर्ड मिलेगा। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
मैजिक क्रेट प्लेयर्स के लिए AKM स्किन पाने का सबसे अच्छा और औसान मौका है। इसको हाथ से न जानें दें। इस प्रकार के और भी कई क्रेट गेम में मौजूद हैं। इनकी मदद से प्लेयर्स एक से एक अच्छे आइटम पा सकते हैं। हालांकि, इसमें में UC खर्च करने होते हैं, लेकिन उसकी संख्या इन-गेम स्टोर में खर्च होने वाली संख्या की अपेक्षा बहुत कम होती है। इस कारण यह एक अच्छा मौका है। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ