Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 05, 2024, 04:13 PM (IST)
BGMI में प्लेयर्स को विभिन्न प्रकार की गन्स मिलती हैं। प्लेयर्स इन गन्स का यूज करके अपने दुश्मनों का मात दे सकते हैं। हालांकि, गेमर्स के लिए यहल जानना बहुत जरूरी है कि उन्हें किस तरह की फाइट के लिए कौन से Firearms यूज करने हैं। इसमें असॉल्ट राइफल, स्नाइपर राइफल, सबमशीन गन, शॉटगन, डेसिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल, लाइट मशीन गन, पिस्टल, थ्रोएबल्स, मेली और क्रॉसबो BGMI की अलग-अलग तरह की गन्स हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
हर वेपन के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। इस कारण गेमर्स को ध्यान रखते हुए वेपन सिलेक्ट करनी चाहिए। आइये, BGMI की किस फाइट में कौन से Firearms यूज करने चाहिए, इस पर एक नजर डालते हैं। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में कई Assault Rifles (ARs) राइफल्स मिलती हैं। प्लेयर्स को AKM, M762, M416 और Honey Badger का क्लोज रेंज फाइट में जीत के लिए करना चाहिए। AR क्लोज रेंज फाइट में कम समय में ज्यादा डैमेज देती हैं। अगर आपके पास ARs नहीं हैं तो आप SubMachine Guns जैसे UMP45, UZI और Thompson का यूज कर सकते हैं। इन दोनों के अलावा S12k और DBS शॉटगन का यूज करना भी क्लोज रेंज फाइट के लिए अच्छी होती हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
मिड रेंज फाइट में जीतने के लिए BGMI प्लेयर्स को ARs और SMGs दोनों का यूज करना चाहिए। Scar-L और M416 जैसे ARs और UMP45 सब मशीन गन सबसे अच्छे ऑप्शन हैं। इस फाइट में इस तरह के वेपन प्लेयर्स को जीत दिला सकते हैं।
बीजीएमआई की लॉन्ग रेंज फाइट के लिए Sniper Rifles और Designated marksman rifles बेस्ट ऑप्शन हैं। M24, Arctic Warfare Magnum (AWM) और Kar98k गेमर्स के लिए सही है। इनका यूज करके वे लॉन्ग रेंज फाइट में जीत हासिल कर सकते हैं।