BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक ऐसा इवेंट चल रहा है, जो प्लेयर्स को कम कीमत में इन-गेम करेंसी यानी UC पाने का मौका दे रहा है। UC के साथ-साथ गेमर्स और भी कई रिवॉर्ड जैसे Materials and Mythic Emblem Fragments आदि पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UC प्लेयर्स को क्सालिस और प्रीमियम क्रेट ओपन करने और रिवॉर्ड ड्रॉ करने के लिए चाहिए होते हैं। ऐसे में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI में चल रहे Growth Pack इवेंट प्लेयर्स के लिए UC पाने का धमाल अवसर है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
BGMI (Battlegrounds Mobile India) का Growth Pack इवेंट
BGMI के इस इवेंट में तीन Growth Packs मिल रहे हैं। इसमें First Purchase Pack, Upgradable Firearm Materials Pack और Mythic Emblem Pack शामिल है। प्रत्येक पैक अलग-अलग रिवॉर्ड देगा। पहला पैक Ace गोल्ड (AG) करेंसी के साथ UC देगा। अपग्रेडेबल फायरआर्म मटेरियल पैक और मिथिक एम्बलम पैक दोनों में बोनस UC मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खरीद पैक की कीमत 75 रुपये, अपग्रेडेबल फायरआर्म मटेरियल पैक की कीमत 225 रुपये और मिथिक एम्बलम पैक की कीमत 380 रुपये होगी। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है।
First Purchase Pack
- Day 2 Login – 100 AG and 10 UC.
- Day 3 Login – 100 AG and 10 UC.
- Day 5 Login – 100 AG and 10 UC.
- Upgradable Firearm Materials Pack
- Day 2 Login – 1x Modification Material Piece.
- Day 3 Login – 1x Modification Material Piece.
- Day 5 Login – 1x Modification Material Piece.
- Day 7 Login – 1x Modification Material Piece.
- Day 10 Login – 1x Modification Material Piece.
- Day 14 Login – 1x Modification Material Piece.
- Day 20 Login – 1x Modification Material Piece.
- Day 30 Login – 1x Modification Material Piece
Mythic Emblem Pack
- Day 2 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
- Day 3 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
- Day 5 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
- Day 7 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
- Day 10 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
- Day 14 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
- Day 20 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
- Day 30 Login – 1x Mythic Emblem Fragment.
कैसे खरीदें पैक?
- इन पैक को खरीदने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Battlegrounds Mobile India ओपन करना होगा।
- उसके बाद Deals बटन पर क्लिक करें। यह आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर राइट साइड में मिलेगा।
- अब उस पैक पर क्लिक करें, जिसे खरीदना चाहते हैं।
- पेमेंट हो जाने के बाद रिवॉर्ड आपके गेम अकाउंट में आ जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।