Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 29, 2024, 11:35 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में एक ऐसा इवेंट चल रहा है, जो प्लेयर्स को कम कीमत में इन-गेम करेंसी यानी UC पाने का मौका दे रहा है। UC के साथ-साथ गेमर्स और भी कई रिवॉर्ड जैसे Materials and Mythic Emblem Fragments आदि पा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UC प्लेयर्स को क्सालिस और प्रीमियम क्रेट ओपन करने और रिवॉर्ड ड्रॉ करने के लिए चाहिए होते हैं। ऐसे में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI में चल रहे Growth Pack इवेंट प्लेयर्स के लिए UC पाने का धमाल अवसर है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
BGMI के इस इवेंट में तीन Growth Packs मिल रहे हैं। इसमें First Purchase Pack, Upgradable Firearm Materials Pack और Mythic Emblem Pack शामिल है। प्रत्येक पैक अलग-अलग रिवॉर्ड देगा। पहला पैक Ace गोल्ड (AG) करेंसी के साथ UC देगा। अपग्रेडेबल फायरआर्म मटेरियल पैक और मिथिक एम्बलम पैक दोनों में बोनस UC मिलेंगे। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खरीद पैक की कीमत 75 रुपये, अपग्रेडेबल फायरआर्म मटेरियल पैक की कीमत 225 रुपये और मिथिक एम्बलम पैक की कीमत 380 रुपये होगी। रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ