Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 22, 2024, 10:21 AM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) में नए-नए रॉल पास आते रहते हैं। ये प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका देते हैं। इस समय लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के प्लेयर्स बेसब्री से BGMI A9 Royale Pass का इंतजार कर रहे हैं। इसे अपकमिंग BGMI 3.4 Update के साथ लाया जाएगा। रॉयस पास रिलीज होने से पहले ही इसकी लीक आना शुरू हो गई है। लीक रिपोर्ट्स में पास में मिलने वाले रिवॉर्ड का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
लीक रिपोर्ट में अपकमिंग BGMI A3 Royale Pass में मिलने वाले एक्सक्लूसिव आउटफिट, वेपन और कई इन-गेम आइटम शामिल है। पूरी रिवॉर्ड लिस्ट नीचे देखें। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
अगर आपको नहीं पता है कि रॉयल पास क्या होता है तो बता दें कि यह प्रीमियम इन-गेम करेंसी सिस्टम है। अगर यह न हो तो गेमर्स मंथली पास या फिर एक फुल लेवल पास खरीद सकते हैं। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
इस बात का ध्यान रखें कि यहां बताए गई डिटेल और रिवॉर्ड लिस्ट अभी लीक रिपोर्ट के आधार पर है। प्लेयर्स को गेम के डेवलपर Krafton द्वारा की जाने वाली ऑफिशियल घोषणा का इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि क्रॉफ्टन जल्द इसकी डिटेल और रिलीज डेट अनाउंस कर सकता है। प्लेयर्स के पास धमाल आइटम फ्री में पाने का यह शानदार मौका है। इसे उन्हें अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।