BGMI A15 Royale Pass: इस तारीख को होंगे रिलीज, इन Levels पर मिलेंगे ये बड़े-बड़े रिवॉर्ड्स

BGMI का A15 Royale Pass 'Candy Corruption' जल्द ही खिलाड़ियों के लिए धमाकेदार सरप्राइज लेकर आ रहा है। इसमें आपको मिलेंगे रंग-बिरंगे और स्पूकी रिवॉर्ड्स, नए आउटफिट्स और हथियार स्किन्स। इस बार गेमिंग एक्सपीरियंस होगा और भी मजेदार, क्योंकि हर लेवल पर छिपे हैं शानदार गिफ्ट्स। आइए जानते हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 15, 2025, 05:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: BGMI में इन खिलाड़ियों की बड़ी मुश्किलें, 4 लाख से ज्यादा अकाउंट्स हुए बैन, क्या है वजह?

BGMI का नया A15 Royale Pass, जिसका टाइटल ‘Candy Corruption’ रखा गया है, 18 सितंबर 2025 को सुबह 7:30 बजे लॉन्च होने जा रहा हैयह पास मौजूदा BGMI Royale Pass को रिप्लेस करेगा, जो उसी दिन खत्म होगागेम का हाल ही में आया BGMI 4.0 अपडेट पहले ही खिलाड़ियों में काफी फेमस हो चुका है और अब सभी की नजरें A15 Royale Pass पर टिकी हुई हैंइस नए सीजन में खिलाड़ियों को रोमांचक थीम, शानदार डिजाइन्स और ढेर सारे अनोखे रिवॉर्ड्स मिलने वाले हैंकंपनी ने इसे खास तौर पर रंग-बिरंगे और स्पूकी (हैलोवीन स्टाइल) रिवॉर्ड्स के साथ तैयार किया है ताकि गेमिंग का अनुभव और भी मज़ेदार बन सके news और पढें: BGMI के बड़े टूर्नामेंट्स का ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेगा 1 करोड़ का ग्रैंड प्राइज

अलग-अलग Level पर खिलाड़ियों को क्या इनाम मिलेंगे?

नए Royale Pass में खिलाड़ियों के लिए लेवल 1 से लेकर लेवल 100 तक कई खास इनाम रखे गए हैं news और पढें: BGMI 4.0 अपडेट में क्या-क्या नए फीचर्स और हथियार मिलेंगे, गेमप्ले में ये होंगे खास बदलाव

  • Level 1: Hallowed Severance Set
  • Level 10: Glowing Venomspite PP19 Bizon skin
  • Level 15: Spooky Swing emote and Shadewing Rift Plane finish
  • Level 25: Perfect DNA Parachute
  • Level 30: Ribbon Mauler – S1897 and Sugarspell Curse emote
  • Level 35: Sugarspell Curse outfit
  • Level 50: Candied Haunter MP7 (upgradable)
  • Level 70: Pumpkin Pixie Set and Skeleton Train UTV Buggy skin
  • Level 80: Candy Ripple Win 94 and Aberrant Surgeon emote
  • Level 90: Violet Revenant AKM skin
  • Level 100: Aberrant Surgeon set

Pass खरीदनें के लिए मिलेंगे दो ऑप्शन

खिलाड़ियों के पास इस Pass को खरीदने के दो ऑप्शन होंगे पहला, मंथली Pass, जिसमें पहले महीने 50 लेवल अनलॉक होंगे और बाकी 50 लेवल अगले महीने में खुलेंगेदूसरा ऑप्शन है फुल Pass, जिसमें सभी 100 लेवल तुरंत अनलॉक हो जाएंगेफुल Pass लेने वाले खिलाड़ी तेजी से मिशन पूरे कर पाएंगे और मंथली Pass यूजर्स से पहले ही माईथिक रिवॉर्ड्स हासिल कर लेंगेBGMI का यह नया Royale Pass सिर्फ इनामों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी थीम के लिए भी खास माना जा रहा हैCandy Corruption का यह कॉम्बिनेशन गेम में फेस्टिव मूड और मजेदार एनर्जी लेकर आएगाऐसे में खिलाड़ियों के लिए यह एक शानदार मौका है कि वे सीजन को पूरा करके अपने कलेक्शन को और खास बना सकें