
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में 3.5 Update आने वाला है। इस अपडेट को अगले महीने यानी नवंबर, 2024 में रिलीज किया जाएगा। अपडेट के साथ-साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें विभिन्न नए फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं, अपडेट के साथ Krafton गेम में BGMI A10 Royale Pass भी आएगा। इस नए पास की थीम winter wonderland होगी। इसमें प्लेयर्स को कई धमाल रिवॉर्ड पाने का मौका मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स में पास के रिवॉर्ड की डिटेल आ गई है।
BGMI A10 Royale Pass नवंबर, 2024 के मध्य में BGMI 3.5 Update के तुरंत बाद रिलीज कर दिया जाएगा। इस पास के साथ गेमर्स को विंटर थीम वाली वेपन स्किन, आउटफिट, व्हीकल और स्किन मिलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे-जैसे आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया A10 रॉयल पास के 100 लेवल पार करेंगे, आपको ढेर सारे इनाम मिलेंगे, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
इसके अलावा, पास में गेमर्स को इमोट, फ्रैम, अवतार, आउटफिट और काफी कुछ रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल पास बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में प्रीमियम आइटम पाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। आप या तो मंथली पास या फुल लेवल 100 पास खरीद सकते हैं। मंथली पास आपको धीरे-धीरे रिवॉर्ड अनलॉक करने की सुविधा देता है, जबकि फुल लेवल पास सभी लेवल तक तुरंत पहुंच देता है।
इस तरह आप अपकमिंग रॉयल पास को खरीद पाएंगे और रिवॉर्ड पा सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language