Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2024, 07:11 PM (IST)
BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। यह PUBG का ही इंडियन वर्जन है, जिसे भारत सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों की वजह से बैन कर दिया गया था। ऐसे में गेम डेवलपर कंपनी Krafton ने भारतीय प्लेयर्स के लिए यह नया BGMI गेम पेश किया। यह गेम भारत में अपनी जगह बना चुका है। भले ही यह पबजी का इंडियन वर्जन हो, लेकिन इसका गेमप्ले काफी हद तक पबजी की तरह ही है। अगर आपने हाल ही में BGMI गेम खेलना शुरू किया है, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम आपको BGMI के उन 3 इन-गेम आइटम्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें लूट के दौरान आपको सबसे पहले प्राथमिकता देनी चाहिए। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
सभी बैटल रॉयल गेम्स की तरह BGMI (Battlegrounds Mobile India) में भी लूट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। लूट के दौरान आप गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। ये आइटम्स आपको न केवल गेम में आगे बढ़ने बल्कि अपने दुश्मन को खत्म करने में मदद करते हैं। नए प्लेयर्स अक्सर लूट के दौरान सबसे बड़ी जो गलती करते हैं, वो यह कि वे लूट के समय कुछ भी आइटम्स उठा लेते हैं जो आगे चलकर उन्हें गेम में ज्यादा यूज नहीं आते। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए की लूट के दौरान सबसे पहले कुछ जरूरी आइटम्स को पहले पा लें। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 सबसे जरूरी आइट्म्स की लिस्ट। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
BGMI गेम में Scopes सबसे जरूरी इन-गेम आइटम है, जो कि मैच के दौरान आपके काफी काम आने वाला है। गेम में कई तरह के स्कोप मौजूद हैं। शॉर्ट रेंज वेपन्स के लिए आप Red Dot स्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, लॉन्ग-रेंज के लिए 6x व 8x स्कोप का चुनाव करें। और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount
Grenades भी BGMI बैटल में आपके काफी काम आने वाले आइटम्स में से एक है। यह आइटम न केवल एक-साथ कई दुश्मनों को एक बार में खत्म करने में मदद करता है बल्कि ग्रेनेड के जरिए आप अपने दुश्मनों को चकमा देकर भाग निकलने में भी सफल रह सकते हैं।
वैसे तो गेम में लॉन्ग-रेंज से लेकर शॉर्ट रेंज के हर वेपन जरूरी है। हालांकि, पास के दुश्मनों को खत्म करने में ग्रेनेड भी मदद करता है, लेकिन Sniper Rifles के जरिए आप दूर छुपे दुश्मनों को अपने निशाने पर ले सकते हैं और उन्हें एक शॉट में खत्म कर सकते हैं।