comscore

BGMI 3.2 Update के साथ नए मोड और सेल्फ रेस्क्यू किट की होगी एंट्री, जानें डिटेल

BGMI 3.2 Update रिलीज के बाद प्लेयर्स कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। प्लेयर्स इस अपडेट के साथ नए मोड का यूज कर पाएंगे। अपकमिंग फीचर्स गेम को और भी मजेदार बना देंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2024, 11:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGMI 3.2 Update रिलीज के बाद प्लेयर्स कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। प्लेयर्स इस अपडेट के साथ नए मोड का यूज कर पाएंगे। अपकमिंग फीचर्स गेम को और भी मजेदार बना देंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGMI 3.2 Update का प्लेयर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नया अपडेट लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में नए मोड और फीचर्स लेकर आएगा। इसके अलावा, अपडेट के साथ गेम में कई इवेंट की भी एंट्री होगा। BGMI 3.2 Update जल्द ही लाइव होने वाला है। इसमें प्लेयर्स को नया थीम मोड मिलेगा। मोड के अलावा, सेल्फ रेस्क्यू किट, नई गन्स आदि काफी कुछ गेम में आएगा। आज हम इस आर्टिकल में BGMI के नए मोड और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

BGMI 3.2 Update New Theme Mode

Mecha Fusion Mode

यह नया मोड प्लेयर्स को पावरफुल रोबोट में बदल देगा। इसके बाद वे इस नए मोड में फाइट कर पाएंगे। यह रोबोट गजब एबिलिटी वाला होगा। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

नया POI

मैप पर एक नया पॉइंट ऑफ इंटरेस्ट आएगा। यह एक्सप्लोर करने की इच्छा रखने वाले प्लेयर्स को तीव्र गोलाबारी और मूल्यवान लूट देगा। यहां से प्लेयर्स अच्छी लूट पा सकते हैं। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

Jetpacks Take Flight

ढंग से रखे गए जेटपैक के साथ फाइट के मैदान में उड़ें। यह प्लेयर्स स्पीड और लैंडिंग को बेहतर बनाएगा।

Self Rescue Kit

यह किट बीजीएमआई प्लेयर्स के लिए काफी उपयोगी होगी। इसके आने के बाद प्लेयर्स को रेस्क्यू के लिए अपने टीन वालों की जरूरत नहीं होगी। गिर जाने के बाद प्लेयर्स इस रेस्क्यू किट के साथ प्लेयर्स जल्द एक्शन में आ सकते हैं।

Respawn Flair Gun

इस गन की मदद से प्लेयर्स अपने गिरे हुए साथियों को तुरंत वापस ला सकेंगे। साथ ही, पावरफुल नए आइटम के साथ लड़ाई का रुख मोड़ सकते हैं।

Magnet Gun

फाइट के मैदान पर पहले जैसा कंट्रोल रख पाएंगे। व्हीकल, दुश्मनों और यहां तक कि एयरड्रॉप्स सहित आइटम्स को खींचने या धक्का देने के लिए मैग्नेट गन का काफी उपयोगी साबित होगी।  इसके अलावा, गेम में और भी की बदलाव देखने को मिलेंगे।

इस अपकमिगं अपडेट को एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जाया जाएगा। अपडेट जारी होने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउलोड करके इंस्टॉल किया जा सकेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, मई के तीसरे हफ्ते में BGMI 3.2 Update को सभी प्लेयर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। इसके बाद गेम और भी मजेदार हो जाएगा।