Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 02, 2024, 11:35 AM (IST)
BGMI 3.2 Update का प्लेयर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नया अपडेट लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में नए मोड और फीचर्स लेकर आएगा। इसके अलावा, अपडेट के साथ गेम में कई इवेंट की भी एंट्री होगा। BGMI 3.2 Update जल्द ही लाइव होने वाला है। इसमें प्लेयर्स को नया थीम मोड मिलेगा। मोड के अलावा, सेल्फ रेस्क्यू किट, नई गन्स आदि काफी कुछ गेम में आएगा। आज हम इस आर्टिकल में BGMI के नए मोड और फीचर्स के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं। और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips
यह नया मोड प्लेयर्स को पावरफुल रोबोट में बदल देगा। इसके बाद वे इस नए मोड में फाइट कर पाएंगे। यह रोबोट गजब एबिलिटी वाला होगा। और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ
मैप पर एक नया पॉइंट ऑफ इंटरेस्ट आएगा। यह एक्सप्लोर करने की इच्छा रखने वाले प्लेयर्स को तीव्र गोलाबारी और मूल्यवान लूट देगा। यहां से प्लेयर्स अच्छी लूट पा सकते हैं। और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट
ढंग से रखे गए जेटपैक के साथ फाइट के मैदान में उड़ें। यह प्लेयर्स स्पीड और लैंडिंग को बेहतर बनाएगा।
यह किट बीजीएमआई प्लेयर्स के लिए काफी उपयोगी होगी। इसके आने के बाद प्लेयर्स को रेस्क्यू के लिए अपने टीन वालों की जरूरत नहीं होगी। गिर जाने के बाद प्लेयर्स इस रेस्क्यू किट के साथ प्लेयर्स जल्द एक्शन में आ सकते हैं।
इस गन की मदद से प्लेयर्स अपने गिरे हुए साथियों को तुरंत वापस ला सकेंगे। साथ ही, पावरफुल नए आइटम के साथ लड़ाई का रुख मोड़ सकते हैं।
फाइट के मैदान पर पहले जैसा कंट्रोल रख पाएंगे। व्हीकल, दुश्मनों और यहां तक कि एयरड्रॉप्स सहित आइटम्स को खींचने या धक्का देने के लिए मैग्नेट गन का काफी उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा, गेम में और भी की बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस अपकमिगं अपडेट को एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए जाया जाएगा। अपडेट जारी होने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउलोड करके इंस्टॉल किया जा सकेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, मई के तीसरे हफ्ते में BGMI 3.2 Update को सभी प्लेयर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। इसके बाद गेम और भी मजेदार हो जाएगा।