Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 06, 2023, 01:10 PM (IST)
Battleground Mobile India (BGMI) के लिए अगले सप्ताह 2.8 अपडेट जारी किया जाएगा। इस अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। Krafton ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस गेम के लिए नया रॉयल पास A2 Royal Pass जारी किया है। 2 अक्टूबर को जारी हुए इस नए रॉयल पास के साथ प्लेयर्स को कई इन-गेम आइटम समेत बेनिफिट्स मिलेंगे। इस बैटल रॉयल गेम का मौजूदा सीजन 23 अक्टूबर को खत्म हो रहा है। इस सीजन के खत्म होने के बाद नया साइकिल और सीजन शुरू होगा। इस नए अपडेट से जुड़ी लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसके साथ गेम में नया Zombie Mode, Dragon Ball Supre Mode समेत कई फीचर्स मिलेंगे। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
गेम डेवलपर Krafton ने फिलहाल इसके नए अपडेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि नया सीजन शुरू होने से पहले यह अपडेट जारी किया जाएगा। BGMI का यह अपडेट 15 अक्टूबर को आ सकता है। गेम का अपडेट जारी होने के बाद प्लेयर्स इसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकेंगे। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
इस बैटल रॉयल गेम के नए अपडेट को साथ प्लेयर्स को गेम में Dragon Ball Super Mode, Zombie Mode, Theme Mode समेत कई नए मोड्स मिल सकते हैं। साथ ही, गेम डेवलपर मौजूदा वर्जन के कुछ बग्स को भी फिक्स करेगा। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
BGMI की दोबारा वापसी के बाद पहली बार गेम में Zombie Mode जोड़ा जाएगा। यह Erangel मैप का एक थीम मोड होगा। इसमें दो प्वाइंट ऑफ इंटरेस्ट- Aerolith Lab और Zombie Outpost मिलेंगे। Aerolith Lab में प्लेयर्स को एक जोम्बी बॉस मिलेगा। गेम के दौरान प्लेयर्स को इसे हटाना होगा। इसके बदले में प्लेयर्स को कई लूट और रिवॉर्ड्स ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा प्लेयर्स को दो नए पावर मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल गेम के दौरान अपार्टमेंट में चढ़ने और हवा में डैश करने के लिए किया जा सकता है।
Zombie Outpost में प्लेयकर्स को दो टाइप के जॉम्बी- Mutant Burzeker और Mutant Destroyer मिलेंगे। ये दोनों जॉम्बी अलग-अलग तरह की शक्तियों से लैस होंगे।
Android और iOS यूजर्स BGMI के इस नए अपडेट को रिलीज होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। गेम अपडेट करने के बाद प्लेयर्स को नए रॉयल पास समेत ये फीचर्स मिल सकते हैं।
– गेम को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में BGMI ऐप को नेविगेट करें।
– ऐप में नीचे दाहिने तरफ दिए गए अपडेट बटन को टैप करें।
– इसके बाद डाउनलोड बटन पर टैप करें और लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करें।
– अपडेट डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल बटन पर टैप करें।
– इसके बाद आपका गेम लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट हो जाएगा।