comscore

BGIS 2025 के लिए इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें

BGIS (Battlegrounds Mobile India Series) 2025 के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। इस सीरीज के तहत प्राइज पूल में प्लेयर्स को करोड़ों रुपये मिलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 21, 2024, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGIS 2025: Krafton India ने 2025 की पहली छमाही के लिए अपना ईस्पोर्ट्स रोडमैप पेश कर दिया है। देश भर के प्लेयर्स बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं। Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले साल की शुरुआत में शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा, अगले साल की शुरुआती छह महीने में BGIS के साथ-साथ एक और बड़ा टूर्नामेंट BMPS होने वाला है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रोसेस और इस सीरीज की डिटेल यहां जानें। news और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ

Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2025

Battlegrounds Mobile India (BGIS) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी, 2025 से शुरू हो जाएंगे। यह BGIS का चौथा एडिशन है। BGMI की इस सीरीज का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGIS 2024 LAN इवेंट का आयोजन कोलकता में किया जाएगा। news और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट

कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

प्लेयर्स और टूर्नामेंट आयोजक KRAFTON India Esports की वेबसाइट के जरिए टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्लेयर्स अपकमिंग KRAFTON Esports इवेंट में शामिल हो सकते हैं, जो 3 जनवरी को लाइव हो जाएगा। पिछले साल इस टूर्नामेंट को XSpark ने जीत लिया है। news और पढें: BGMI ने Taco Bell से मिलाया हाथ, Meals पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक का Discount

क्रॉफ्टन के अन्य इवेंट

KRAFTON ने राइजिंग स्टार प्रोग्राम की भी घोषणा की है। सभी कॉलेज के छात्रों को आमंत्रित करते हुए, लोकप्रिय ईस्पोर्ट्स कॉलेज कैंपस टूर 2025 में वापस आ रहा है। यह पूरे भारत में और भी ज्यादा कॉलेजों तक अपनी पहुंच बढ़ाएगा। 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के कुल प्राइज पूल के साथ भाग लेने वाले कॉलेज 2 लाख रुपये से ज्यादा जीत सकते हैं। इस टूर में पहले ही IIT दिल्ली, IIT कानपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे संस्थानों की शामिल हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट के बाद BMPS Series की शुरुआत हो जाती है।