comscore

BGIS 2023 Grand Finals में Gladiator Esports ने जीता चैंपियन का खिताब, इन प्लेयर्स को मिले स्पेशल रिवार्ड

BGIS 2023 Grand Finals में Gladiator Esports टीम ने विजेता का खिताब अपना नाम किया। इस फिनाले की शुरुआत 12 अक्टूबर से हुई और मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में खेला गया।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2023, 11:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BGIS 2023 Grand Finals खत्म हो गया है।
  • इस फाइनल में Gladiator Esports विजयी हुई है।
  • इस टूर्नामेंट की शुरुआत जुलाई में हुई थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BGIS 2023 Grand Finals का समापन हो गया है। इस तीन दिन चलने वाले फाइनल में Gladiator Esports टीम विजयी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGMI के टूर्नामेंट का शुरुआत 12 अक्टूबर को मुंबई के NSCI Dome सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में हुई थी। इसमें कुल 16 टीमों को चुना गया और उनके बीचे 18 मुकाबले खेले गएं। इस प्रतियोगिता की शुरुआत इस साल जुलाई में हुई और इस दौरान देश की दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

जीता 75 लाख रुपये का इनाम

BGMI के मुताबिक, 2 करोड़ के पूल प्राइज के साथ Gladiator Esports ने 75 लाख रुपये का इनाम जीता। इस टूर्नामेंट के दौरान टीम शानदार प्रदर्शन किया। टीम के हर एक मेंबर ने चिकन डिनर हासिल करके 200 प्वाइंट प्राप्त किए। याद दिला दें कि ग्लेडिएटर्स डेस्ट्रो के लिए यह पहला खिताब नहीं है। इससे पहले ग्लेडिएटर्स ने साल 2021 में आयोजित हुए BGMI टूर्नामेंट के चैंपियन के खिताब को अपने नाम किया था। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

Prize pool distribution for BGIS 2023

1st Place- 75,00,000 रुपये-Gladiator Esports
2nd Place- 37,50,000 रुपये-Big Brother Esports
3rd Place- 25,00,000 रुपये-Team XSpark
4th Place – 12,50,000 रुपये- Blind
5th Place – 10,00,000 रुपये- Gods Reign
6th Place – 8,00,000 रुपये- Medal Esports
7th Place – 6,00,000 रुपये- Revenant Esports
8th Place – 4,00,000 रुपये- Trouble Makers Esports
9th Place – 2,00,000 रुपये- OR Esports
10th Place – 2,00,000 रुपये- Midwave Esports
11th Place – 2,00,000 रुपये- Glitch Reborn
12th Place – 2,00,000 रुपये- Mici Esports
13th Place – 1,00,000 रुपये- Growing Strong
14th Place – 1,00,000 रुपये- 4 Aggressive Man
15th Place – 1,00,000 रुपये- Night Owls
16th Place – 1,00,000 रुपये- CS Esports X One Power news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

स्पेशल अवार्ड विनर

Most Valuable Player (BGIS)-4,00,000 रुपये-Gladiators DeltaPG
The Rising Star- 2,00,000 रुपये-Glitch Duke
MVP of Finals – 2,00,000 रुपये- BB Asif
Best IGL – 2,00,000 रुपये- BLIND Manya

हार्दिक पांड्या इवेंट

बीजीएमआई गेम में हार्दिक पांड्या इवेंट शुरू हुआ है। यह इवेंट 30 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्लेयर्स को गेम में हार्दिक पांड्या क्रेट मिलेगा, जिसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की थीम मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ हाथ मिलाया है।

इससे पहले क्राफ्टन ने बीजीएमआई 2.8 अपडेट को रिलीज किया था। इसके तहत गेम में जॉम्बी आउटपोस्ट को ऐड किया गया। इस अपडेट को गूगल प्ले-स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।