comscore

Free Fire MAX में ऐसे पाएं डायमंड, यूज करें ये तीन ऐप्स

Free Fire MAX में डायमंड पाने के लिए प्लेयर्स को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। वे यहां बताए गए तीन ऐप्स के जरिए भी डायमंड पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 29, 2024, 12:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में डायमंड पाने के लिए प्लेयर्स को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। वे यहां बताए गए तीन ऐप्स के जरिए भी डायमंड पा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स हमेशा डायमंड की तलाश में रहते हैं। बता दें कि डायमंड गेम में असली के पैसों से आते हैं। यही कारण है कि हर प्लेयर्स के पास लक रॉयल या फिर स्टोर से आइटम खरीदने के लिए पर्याप्त डायमंड नहीं होते हैं। इस कारण गेमर्स ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं, जहां उन्हें बड़ी संख्या में डायमंड मिल जाएं और पैसे भी खर्च कर करने पड़ें। कई बार फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड के तौर पर डायमंड यानी इन-गेम करेंसी देते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम

इसके अलावा, गेम में आने वाले इवेंट के जरिए भी डायमंड पा सकते हैं। इतना ही नहीं, गरेना कुछ ऐप्स के जरिए भी गेमर्स को डायमंड देता है। आज हम इस आर्टिकल में डायमंड पाने के लिए इवेंट बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim

Free Fire MAX में इन ऐप्स से पाएं डायमंड

Google Opinion Rewards

गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड ऐप, फ्री फायर मैक्स में डायमंड पाने के लिए सबसे ज्यादा यूज होने वाले ऐप में से एक है। ग्लोबल स्तर पर यह ऐप प्लेयर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4/5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें गेमर्स को सर्वे का आंसर देना होता है। सर्वे का आंसर देने पर प्लेयर्स को प्ले क्रेडिट मिलते हैं। इन क्रेडिट का यूज करके गेमर्स गेम में डायमंड खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें

Poll Pay

इस लिस्ट में दूसरा नाम Poll Pay ऐर का है। यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक GTP ऐप है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह भी एक भरोसेमंद ऐप है। इसमें भी प्लेयर्स कई तरह के टास्क कर सकते हैं। आप उन टास्क को पूरा करके कई पॉइंट्स काम सकते हैं। फिर उन्हें Paypal में रिडीम कर सकते हैं। इसके बाद इन पैसों से आप फ्री फायर मैक्स डायमंड खरीद सकते हैं।

Easy Rewards

यह भी एक अच्छा ऐप है। यहां पर होने वाले सर्वे, क्विज और अन्य टास्क में शामिल हो सकते हैं। टास्क पूरा करने पर आपको फ्री में गिफ्ट कार्ड और अन्य आइटम मिलेंगे। इसमें फ्री में डायमंड भी मिलते हैं। हालांकि, इसके लिए कई टास्क पूरे करने पड़ सकते हैं।