12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Battlegrounds Mobile India (BGMI) Tips: आपकी आईडी हो गई है बैन? जानें अनबैन कराने का तरीका

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में अगर आपकी आईडी बैन हो गई है तो आप उसे अनबैन कराने की अपील कर सकते हैं। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 12, 2023, 12:18 PM IST

BGMI (15)

Story Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) के नियमों फॉलो न करने पर आईडी बैन हो जाती है।
  • बैन आईडी को अनबैक करने के लिए अपील करनी होती है।
  • अपील करने के बाद Krafton उसका रिव्यू करता है।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। गेम की पॉलिसी को फॉलो न करने वाले कई प्लेयर्स के अकाउंट बैन कर दिए जाते हैं। गेमर्स के पास अपनी आईडी को अनलॉक कराने का ऑप्शन होता है। आईडी को अनबैन कराने के बाद वे दोबार गेम खेल पाएंगे। आईडी को अनबैन करने का प्रोसेस बहुत आसान है। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को कई बातों का ध्यान रखना होता है। आज हम BGMI में प्लेयर्स को अपनी आइडी अनबैन कराने के लिए पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

BGMI आईडी इन कारणों से होती है बैन

अपनी BGMI आईडी को अनबैन कराने से पहले प्लेयर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि उनकी आईडी क्यों बैन हुई थी और आगे उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है ताकि ऐसा दोबारा न हो। गेम के कुछ नियमों का उल्लंघनों करने पर किसी भी प्लेयर की आईडी या अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसमें हैकिंग, अनधिकृत थर्ड पार्टी ऐप का यूज करना और गलत व्यवहार शामिल हैं। यह जानकारी आपको अपने अकाउंट से प्रतिबंध हटवाने में काफी मदद मिलेगी।

इन तरह अनबैन के लिए करें अपील

  • अपनी Battlegrounds Mobile India आईडी को अनबैन कराने के लिए सबसे पहले आपको BGMI सपोर्ट वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको Appeal a Ban सेक्शन मिलेगा।
  • इसमें आपके एक फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में मांगी गईं सभी डिटेल को बहुत ध्यान से पढ़ें।
  • एक छोटी सी गलती आपके अकाउंट से बैन हटने में बाधा डाल सकती है।
  • यहां आपको अपने केस को सपोर्ट करने के लिए कुछ सबूत जैसे स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डिंग भी देने होंगे।
  • इसके बाद BGMI आपकी अपील को रिव्यू करेगा।

प्लेयर्स द्नारा की गई अपीलों पर बीजीएमआई टीम कार्रवाई करती है। इस कारण इस प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है। प्लेयर्स को धैर्य रखना होगा और डुप्लिकेट रिक्वेस्ट सबमिट करने से बचें। शानिर्देशों की समीक्षा करें।

अपील का रिजल्ट आने तक प्लेयर्स बीजीएमआई कम्युनिटी से जुड़े रहने के ऑप्शनल तरीकों पर विचार करें। आप लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं, ईस्पोर्ट्स चर्चाओं में शामिल हो सकते है।

TRENDING NOW

यदि आपकी स्वीकार होती है तो आपको BGMI ID Unban के लिए एक ईमेल आएगा। ध्यान रखें कि यह दूसरा मौका है। दोबार BGMI के दिशा-निर्देशों का गलती से भी उल्लंघन न करें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

BGMI

Select Language