Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 12, 2023, 12:18 PM (IST)
Battlegrounds Mobile India (BGMI) लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। गेम की पॉलिसी को फॉलो न करने वाले कई प्लेयर्स के अकाउंट बैन कर दिए जाते हैं। गेमर्स के पास अपनी आईडी को अनलॉक कराने का ऑप्शन होता है। आईडी को अनबैन कराने के बाद वे दोबार गेम खेल पाएंगे। आईडी को अनबैन करने का प्रोसेस बहुत आसान है। हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को कई बातों का ध्यान रखना होता है। आज हम BGMI में प्लेयर्स को अपनी आइडी अनबैन कराने के लिए पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार
अपनी BGMI आईडी को अनबैन कराने से पहले प्लेयर्स के लिए यह जानना जरूरी है कि उनकी आईडी क्यों बैन हुई थी और आगे उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है ताकि ऐसा दोबारा न हो। गेम के कुछ नियमों का उल्लंघनों करने पर किसी भी प्लेयर की आईडी या अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसमें हैकिंग, अनधिकृत थर्ड पार्टी ऐप का यूज करना और गलत व्यवहार शामिल हैं। यह जानकारी आपको अपने अकाउंट से प्रतिबंध हटवाने में काफी मदद मिलेगी। और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स
प्लेयर्स द्नारा की गई अपीलों पर बीजीएमआई टीम कार्रवाई करती है। इस कारण इस प्रोसेस में थोड़ा समय लग सकता है। प्लेयर्स को धैर्य रखना होगा और डुप्लिकेट रिक्वेस्ट सबमिट करने से बचें। शानिर्देशों की समीक्षा करें। और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ
अपील का रिजल्ट आने तक प्लेयर्स बीजीएमआई कम्युनिटी से जुड़े रहने के ऑप्शनल तरीकों पर विचार करें। आप लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं, ईस्पोर्ट्स चर्चाओं में शामिल हो सकते है।
यदि आपकी स्वीकार होती है तो आपको BGMI ID Unban के लिए एक ईमेल आएगा। ध्यान रखें कि यह दूसरा मौका है। दोबार BGMI के दिशा-निर्देशों का गलती से भी उल्लंघन न करें।