comscore

BGIS 2025 का Trailer रिलीज, टीम की डिटेल आई सामने

Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2025 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस टूर्नामेंट के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 02, 2025, 09:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2025 के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। BGMI के डेवलपर Krafton ने हाल ही में 2025 की पहली छिमाही के लिए Esports रोडमैप जारी किया था। क्रॉफ्टन ने अब BGIS 2025 का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें टीम की डिटेल का खुलासा किया गया है। लोकप्रिय टूर्नामेंट BGIS 2025 की रजिस्ट्रेशन डिटेल भी सामने आ गई है। इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाले प्लेयर्स को करोड़ रुपये प्राइज के तौर पर दिए जाएंगे। आइये, जानें कब से और कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन। news और पढें: BGMI की लॉन्ग रेंज फाइट में बार-बार मिल रही हार, जीतने के लिए अपनाएं प्रो Tips

BGIS 2025 Trailer

Krafton द्नारा रिलीज किए गए ट्रेलर वीडियो से पता चला है कि अपकमिंग BGIS 2025 में 60 प्रो टीम्स शामिल होंगी। ओपन क्वालिफायर के लिए 1016 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। टेलर देखने में काफी शानदार और धमाकेदार लग रहा है। news और पढें: BGMI 4.1 update: मिले नए हथियार, मैप में भी बदलाव और साथ में हॉरर सरप्राइज, जानिए सब कुछ

BGIS 2025 Registraion Date

बेसब्री से इंतजार हो रहे टूर्नामेंट Battlegrounds Mobile India Series (BGIS) 2025 के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट लाइव होने वाली है। इस वेबसाइट के जरिए इस अपकमिंग टूर्नामेंट में शामिल होने के इच्छुक प्लेयर्स रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। news और पढें: BGMI में बस 3 Chicken Dinner मारो और जीत लो UC, शुरू हुआ ये खास इवेंट

BGIS 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी, 2025 से शुरू हो जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BGIS 2025 LAN Event का ग्रैंड फाइनल कोलकता में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 2 करोड़ रुपये है। प्लेयर्स के पास अपनी बेहतरीन गेम स्किल दिखाने और बड़ा ईनाम पाने का मौका है।

रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका

प्लेयर्स BGIS 2025 के लिए लाइव की जाने वाली KRAFTON India Esports वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इस वेबसाइट को भी 3 जनवरी, 2025 को लाइव किया जाएगा।

ध्यान रखें ये बातें

हम प्लेयर्स को सलाह देंगे कि वे अपनी ओरिजनल आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करें। नई आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करते समय गलती न करें। यदि आप नई आईडी बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप कुछ गेम खेलें और गेम में अपना लेवल बढ़ाएं।

इसके अलावा, अपने साथ एक अतिरिक्त प्लेयर जरूर रखें, जो आपातकालीन स्थिति में खेल सके। अश्लील या अपमानजनक नामों का यूज करने से बचें। अपने नाम साफ और उचित रखें। अपने लिए आपत्तिजनक नामों का यूज करने की गलती न करें।